CG Bijli Bill Half Yojana: बिजली बिल में बड़ी राहत! 400 यूनिट तक भी मिलेगा बिजली बिल हाफ योजना का लाभ, इन उपभोक्ताओं को इतने साल तक फायदा, जानिए सरकार के तय पैरामीटर
CG Bijli Bill Half Yojana: बिजली बिल में बड़ी राहत! 400 यूनिट तक भी मिलेगा बिजली बिल हाफ योजना का लाभ, इन उपभोक्ताओं को इतने साल तक फायदा, जानिए सरकार के तय पैरामीटर
CG Bijli Bill Half Yojana/Image Source: IBC24
- बिजली बिल में बड़ी राहत
- अब 200 यूनिट तक खपत पर हाफ
- 400 यूनिट तक भी अगले 1 साल तक मिलेगा फायदा
रायपुर : CG Bijli Bill Half Yojana: बिजली बिल को लेकर प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक बड़ी राहत दी है। 100 यूनिट तक खपत पर लागू बिजली बिल हाफ योजना को बढ़ाकर साय सरकार ने 200 यूनिट तक कर दिया है। यानी अब 200 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ का लाभ मिलेगा। इससे प्रदेश के 36 लाख उपभोक्ताओं को सीधा-सीधा लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
400 यूनिट तक भी अगले 1 साल तक मिलेगा फायदा (Chhattisgarh Electricity Bill Half)
इसके अलावा पीएम सौर योजना को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार ने नई पहल की है। जिन उपभोक्ताओं की खपत 200 से 400 यूनिट तक है उन्हें भी अगले एक साल तक 200 यूनिट पर हाफ बिल का लाभ मिलेगा। इस निर्णय से प्रदेश के 45 लाख में से 42 लाख उपभोक्ता सीधे लाभान्वित होंगे। 400 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को एक साल का लाभ इसलिए दिया गया है ताकि इस दौरान वे पीएम सौर योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करा सकें और 1 साल के भीतर अपने घरों में सोलर पैनल लगवा सकें।
योजना से प्रदेशवासियों की जेब में राहत (CG Half Bill Scheme)
CG Bijli Bill Half Yojana: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सदन में नई बिजली बिल योजना की घोषणा की। इसके पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सदन में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि विशेष सत्र एक ऐतिहासिक पल है, जिसमें छत्तीसगढ़ विधानसभा के परिसर को विदाई दी जा रही है। लिहाजा इस मौके पर मुख्यमंत्री कोई ऐसी सौगात दें जो हमेशा-हमेशा के लिए यादगार रह जाए। हालांकि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की इस घोषणा पर विपक्ष अब भी हमलावर है। कांग्रेस नेता का कहना है कि भूपेश बघेल सरकार 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना का लाभ सभी लोगों को दे रही थी। सरकार पुरानी व्यवस्था लागू करे। बता दें कि बिजली बिल के मुद्दे पर ही कांग्रेस ने सीएम हाउस घेराव करने का ऐलान किया हुआ है।

Facebook



