Bihar News: ‘जो लोग खून देने के लिए डरते हैं.. वो कहां देंगे किडनी’.. एक बार फिर तेजस्वी यादव पर भड़की रोहिणी, लोगों से भी कर दी ये बड़ी अपील
Rohini Acharya attack on Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव पर फिर भड़की रोहिणी, किडनी दान को लेकर उठाए सवाल, कह दी ये बड़ी बात
Rohini Acharya attack on Tejashwi Yadav
- बिहार चुनाव हार के बाद RJD परिवार में विवाद और गहराया
- रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर पत्रकार और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया
- किडनी दान को लेकर रोहिणी ने तेजस्वी और संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए
पटना: Bihar News बिहार में मिली करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू प्रसाद यादव के परिवार में कलह कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हार के बाद तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्य के विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर तीखा बयान जारी किया है।
Rohini Acharya attack on Tejashwi Yadav दरअसल, रोहिणी ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया। जिसमें उन्होंने एक वीडियो में पत्रकार के साथ वीडियो में बातचीत की है। इसमें वो जिस पत्रकार का जिक्र कर रही हैं, उन्होंने एक शो में कह दिया था कि शादी-शुदा बेटियों को मायके छोड़कर ससुराल में रहना चाहिए। इस वीडियो में वह पत्रकार को जमकर खरी-खोटी सुना रही हैं।
Rohini Acharya attack on Tejashwi Yadav तेजस्वी यादव पर किया तीखा हमला
तेजस्वी और संजय यादव पर हमला बोलते हुए रोहिणी ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘जो लोग लालू जी के नाम कुछ करना चाहते हैं , तो ऐसे लोगों को झूठी हमदर्दी जताना छोड़ कर हॉस्पिटल्स में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे उन लाखों – करोड़ों गरीब लोगों, जिन्हें किडनी की जरूरत है , को अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए और लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए। पिता को किडनी देने वाली शादी – शुदा बेटी को गलत बताने वाले हिम्मत जुटा कर उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें।’
‘जरूरतमंदों को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं , फिर हरियाणवी महापुरुष करे , चाटुकार पत्रकार करें और हरियाणवी के भक्त ट्रोलर्स करें जो मुझे गाली देते नहीं थकते .. एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है , वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं?’


Facebook



