Bihar Chunav 2025: स्ट्रांग रूम में अचानक देर रात ट्रक घुसने पर बवाल, अंदर का मंजर देख दंग रह गए प्रत्याशी, फिर पुलिस को उठाना पड़ा ये कदम, देखें वीडियो

Bihar Chunav 2025: स्ट्रांग रूम में अचानक देर रात ट्रक घुसने पर बवाल, अंदर का मंजर देख दंग रह गए प्रत्याशी, फिर पुलिस को उठाना पड़ा ये कदम, देखें वीडियो

Bihar Chunav 2025: स्ट्रांग रूम में अचानक देर रात ट्रक घुसने पर बवाल, अंदर का मंजर देख दंग रह गए प्रत्याशी, फिर पुलिस को उठाना पड़ा ये कदम, देखें वीडियो

Bihar Chunav 2025/Image Source: IBC24

Modified Date: November 13, 2025 / 12:41 pm IST
Published Date: November 13, 2025 12:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मतगणना केंद्र में EVM ट्रक घुसा,
  • अफरातफरी मच गई,
  • खाली ट्रक ने बढ़ाई डर और शक,

रोहतास: Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में बने मतगणना स्थल पर बुधवार की मध्य रात्रि को अचानक हड़कंप मच गया। एक ट्रक बिना पूर्व सूचना स्ट्रांग रूम परिसर के अंदर घुस गया जिसे देख मौके पर मौजूद कई प्रत्याशियों के समर्थक हंगामा करने लगे।

मतगणना केंद्र में EVM ट्रक घुसा (Sasaram Assembly Vote Counting)

स्थानीय सूत्रों के अनुसार लोगों ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी और तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को नियंत्रित किया, हालांकि पुलिस ने लाठीचार्ज के आरोप से इनकार किया है। घटना की सूचना मिलते ही जिला अधिकारी उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों अधिकारियों ने मौके पर ट्रक की जांच की जिसमें खाली बक्से पाए गए।

मतगणना केंद्र में तनाव का माहौल (Sasaram Truck Strikes Strong Room)

Bihar Chunav 2025: डीएम उदिता सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जा रही है और यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस बीच ट्रक के अचानक आने और सीसीटीवी फीड बंद रहने को लेकर स्थानीय लोगों और प्रत्याशियों के समर्थकों में असंतोष है। लोग प्रशासन से स्पष्टीकरण की मांग कर रहे हैं और ट्रक में क्या सामग्री थी, इसका खुलासा करने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि स्थिति का तत्काल समाधान नहीं किया गया तो वे वोट चोरी रोकने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंच सकते हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।