BJP Leader Murder: भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, दुकान के सामने चलाई गईं अंधाधुंध गोलियां, इलाके में मचा हड़कंप
बिहार के समस्तीपुर में भाजपा सदस्य की गोली मारकर हत्या, थानाध्यक्ष निलंबित
BJP Leader Murder/ image source: IBC24
- समस्तीपुर में भाजपा नेता की हत्या
- पुरानी रंजिश को माना कारण
- दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
BJP Leader Murder: समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक भाजपा सदस्य की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने क्या जानकारी दी
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान रूपक साहनी के रूप में हुई है। बुधवार की शाम वह खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर स्थित अपनी दुकान में मौजूद थे, तभी एक एसयूवी से आए हथियारबंद बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध गोली चलाई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने एक बयान में कहा कि इस घटना का कारण पुरानी रंजिश को माना जा रहा है।
लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष निलंबित
BJP Leader Murder: घटना के बाद कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में खानपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी को निलंबित कर दिया गया है। समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, “अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।” मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि रूपक साहनी को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं और उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Facebook



