School Time Change 2025: स्कूलों के समय में हुआ बड़ा बदलाव, अब इतने बजे से लगेगी कक्षांए, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश
School Time Change 2025: स्कूलों के समय में हुआ बड़ा बदलाव, अब इतने बजे से लगेगी कक्षांए, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश
School Time Change 2025 | Photo Credit: IBC24
बिहार: School Time Change 2025 देश में भीषण गर्मी के चलते जून में बच्चों को स्कूलों से राहत तो मिली है। लेकिन अब ये राहत का वक्त खत्म हो गया है। कई राज्यों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां खत्म हो गई है। जिसके बाद बच्चे एएक बार फिर बस्ते, यूनिफॉर्म और टाइम टेबल स्कूल जाने को तैयार हो गए हैं। वहीं बिहार में भी गर्मी की छुट्टी 23 जून को खत्म हो जाएगी। लेकिन स्कूल खुलते ही कक्षा लगने का समय बदल जाएगा।
School Time Change 2025 दरसअल, बिहार माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि 23 जून से राज्य के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों का संचालन हो रहा है। शिक्षा विभाग ने ये भी कहा है कि सभी सरकारी विद्यालय अब सुबह साढ़े 9 बजे खुलेंगे और शाम चार बजे तक बंद कर दिए जाएंगे।
इस प्रकार रहेगी समय सारणी
9.30 बजे सुबह विद्यालय शुरू होगा
9.30 बजे से 10.00 बजे तक प्रार्थना
10.00 बजे से 10.40 तक पहली घंटी
10.40 बजे से 11.20 तक दूसरी घंटी
11.20 बजे से 12.00 तक तीसरी घंटी
12.00 बजे से 12.40 तक (मध्यांतर और एमडीएम)
12.40 बजे से 1.20 तक चौथी घंटी
1.20 बजे से 2.00 तक पांचवी घंटी
2.00 बजे से 2.40 तक छठवी घंटी
2.40 बजे से 3.20 तक सातवी घंटी
3.20 बजे से 4.00 तक आठवी घंटी
4.00 बजे स्कूल में छुट्टी

Facebook



