वैशाली, 16 नवंबर (भाषा) बिहार के वैशाली जिले में रविवार को एक सात वर्षीय लड़के की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने बताया कि लड़के का शव हाजीपुर के गोपालपुर चौक के पास एक निजी छात्रावास के उसके कमरे में मिला।
एसडीपीओ (सदर) गोपाल मंडल ने कहा, ‘एक फोरेंसिक टीम अपराध स्थल का निरीक्षण कर रही है और हम छात्रावास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं।’
उन्होंने बताया कि छात्रावास के नियंत्रक सहित चार अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने छात्रावास में तोड़फोड़ की। लड़के के परिवार ने दावा किया कि उसकी गर्दन रेत दी गई थी।
पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और लड़के के परिवार के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भाषा तान्या रंजन
रंजन