शाह ने एसआईआर पर आपत्ति जताने के लिए विपक्ष की आलोचना की, कहा- घुसपैठियों को वोट का अधिकार नहीं
शाह ने एसआईआर पर आपत्ति जताने के लिए विपक्ष की आलोचना की, कहा- घुसपैठियों को वोट का अधिकार नहीं
सीतामढ़ी (बिहार), आठ अगस्त (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर आपत्ति जताने को लेकर विपक्षी दलों की शुक्रवार को आलोचना की और कहा कि घुसपैठियों को ‘‘वोट देने का कोई अधिकार नहीं है।’’
शाह ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी राज्य में एसआईआर कवायद पर राजनीति कर रहे हैं।
सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने चाहिए। उन्हें वोट देने का कोई अधिकार नहीं है। लेकिन बिहार में राजद और कांग्रेस एसआईआर का विरोध कर रहे हैं क्योंकि घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं।’’
ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्षी दलों के रुख पर शाह ने दावा किया कि संप्रग शासन के दौरान भारत में आतंकवादी हमले अकसर होते थे।
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब नरेन्द्र मोदी जी के शासन में भारत अलग है। हमारे सैनिकों ने आतंकवादियों को उनके ठिकानों में मार गिराया। लेकिन राजद और कांग्रेस के नेता ऑपरेशन सिंदूर का विरोध कर रहे हैं।’’
शाह ने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजग सरकार बनाएगा।
उन्होंने दावा किया, ‘‘राजद ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया। लालू जी ने केंद्रीय मंत्री के रूप में बिहार में रेलवे के बुनियादी ढांचे के लिए 1,132 करोड़ रुपये मंजूर किए, जबकि हमारी सरकार ने वित्त वर्ष 2026 में 10,066 करोड़ रुपये प्रदान किए।’’
शाह ने यह भी आरोप लगाया कि राजद ने राज्य में अपने शासन के दौरान गुंडागर्दी को बढ़ावा दिया।
भाषा नेत्रपाल रंजन
रंजन

Facebook



