Bihar Crime News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पुलिसकर्मियों को रौंदा, महिला सिपाही की हुई मौत, दो की हालत गंभीर
Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने वाहन चेकिंग कर रहे तीन पुलिसकर्मियों को रौंद दिया।
UP Encounter News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- पटना में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने वाहन चेकिंग कर रहे तीन पुलिसकर्मियों को रौंद दिया।
- इस हादसे में एक महिला सिपाही की मौत हो गई।
- इस हादसे में एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए।
पटना: Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने वाहन चेकिंग कर रहे तीन पुलिसकर्मियों को रौंद दिया। इस हादसे में एक महिला सिपाही की मौत हो गई और एक दरोगा और एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
अटल पथ पर हुई घटना
Bihar Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना एसकेपुरी थाना क्षेत्र स्थित अटल पथ पर हुई। यहां पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे और इसी दौरान एक तेज रफ़्तार स्कॉर्पियों ने पुलिसकर्मियों को रौंद दिया। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पटना एसएसपी आसपास के थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने महिला सिपाही को मृत घोषित कर दिया।
फरार चाक की तालश जारी
Bihar Crime News: इस घटना की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि, पुलिसकर्मियों को टक्कर मारने वाला वाहन का चालक फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। वहीं वाहन में सवार दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सभी घायल पुलिस कर्मी एक ही अस्पताल में इलाज करा रहे थे। जानकारी के अनुसार, महिला पुलिस कर्मी कोमल कुमारी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। मृतक कोमल कुमारी नालंदा की रहने वाली बताई जा रही हैं।

Facebook



