Raja Raghuvanshi Murder Case: आखिर क़त्ल से पहले सोनम ने क्यों खींची राजा की फोटो?.. क्या थी कातिल बीवी की मंशा? सामने आई बड़ी वजह

सूत्रों से मिले इनपुट के मुताबिक राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल आरोपियों को फिर से इंदौर लाया जा सकता है। दरअसल पुलिस आरोपियों से मोबाइल सिम कार्ड और ज्वेलरी की रिकवरी का प्रयास कर रही है, ऐसे में उन्हें इंदौर लाये जाने की खबर सामने आई है।

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 08:27 AM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 08:27 AM IST

Raja Raghuvanshi Case. Image Source- IBC24

HIGHLIGHTS
  • सोनम ने हत्या से पहले कामाख्या मंदिर में राजा की तस्वीरें मोबाइल में ली थीं।
  • पुलिस हवाला एंगल और संदिग्ध बैंक ट्रांजैक्शन की जांच में जुटी हुई है।
  • हत्या में शामिल आरोपियों को साक्ष्य जुटाने के लिए फिर से इंदौर लाया जाएगा।

Sonam and Raja Raghuvanshi Viral pictures: शिलॉंग: बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन कातिल पत्नी सोनम के बारें में बड़े खुलासे हो रहे है। पुलिस की जांच और पूछताछ में कई ऐसे तथ्य सामने आ रहे है जिनपर भरोसा कर पाना मुश्किल हो रहा है। बीतते दिनों के साथ सोनम के साजिश का पर्दाफ़ाश हो रहा है।

Read More: Sai Cabinet Meeting: 18 जून को होगी साय कैबिनेट की बैठक..  शहीद ASP आकाश राव की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति से लेकर इन मुद्दों पर होगी चर्चा 

बहरहाल इस बीच प्रकरण में एक नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि, हत्याकांड को अंजाम दिए जाने से पहले सोनम और राजा ने माँ कामाख्या देवी मंदिर जाकर दर्शन किये थे, पूजा-अर्चना की थी। सोनम शिलॉंग रवाना होने से पहले पति राजा को लेकर इसी जगह पर पहुंची थी। हत्यारिन सोनम ने इस दौरान मंदिर परिसर पर पति राजा रघुवंशी की कई तस्वीरें भी अपने मोबाईल पर कैद की थी। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि आखिर सोनम ने राजा को गुमराह करने के लिए ही यह तस्वीरें खींची थी या फिर इसके पीछे भी शातिर सोनम की कोई साजिश थी?

हवाला के एंगल से भी जांच

Sonam and Raja Raghuvanshi Viral pictures: इस बीच “ऑपरेशन हनीमून” की जाँच में जुटी मेघालय और मध्यप्रदेश पुलिस की तरफ से बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि, राजा रघुवंशी हत्याकांड में हवाला को लेकर भी जाँच की जा सकती है। पुलिस ने अपनी अपनी जाँच में उन बैंक खातों को भी शामिल कर लिया है जिनका उपयोग सोनम के द्वारा लेनदेन के लिए किया जा रहा था। दरअसल पुलिस को सोनम के यूपीआई ट्रांजैक्शन जांचने पर अलग-अलग खातों से ट्रांजेक्शन की जानकारी हासिल हुई है। पुलिस ने सोनम से जुड़े देवास के जितेंद्र रघुवंशी के खातों को लेकर भी संदेह जाहिर किया है।

Read Also: Surajpur Accident News: दर्दनाक हादसे में 10 साल के बच्चे की मौत, मां की हालत गंभीर, घर में पसरा मातम

आरोपियों को लाया जाएगा इंदौर

सूत्रों से मिले इनपुट के मुताबिक राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल आरोपियों को फिर से इंदौर लाया जा सकता है। दरअसल पुलिस आरोपियों से मोबाइल सिम कार्ड और ज्वेलरी की रिकवरी का प्रयास कर रही है, ऐसे में उन्हें इंदौर लाये जाने की खबर सामने आई है। पुलिस को यह इनपुट भी मिला है कि, हत्या में प्रयुक्त हथियार गोवाहाटी के डाव से खरीदा गया था। पुलिस आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने के कोशिश में है, लिहाजा दो गाइड और स्कूटर देने वालों से भी आरोपियों की शिनाख्त कराई गई है।

1. क्या सोनम ने राजा की हत्या से पहले कोई धार्मिक स्थल का दौरा किया था?

हाँ, सोनम ने हत्या से पहले राजा को लेकर कामाख्या देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करवाई और मंदिर परिसर में उसकी तस्वीरें भी लीं।

2. क्या इस हत्याकांड में हवाला या आर्थिक लेनदेन का कोई संबंध है?

जी हाँ, पुलिस को यूपीआई ट्रांजैक्शन और संदिग्ध बैंक खातों से जुड़े कई सबूत मिले हैं। हवाला एंगल की गहन जांच की जा रही है।

3. क्या सभी आरोपी फिर से इंदौर लाए जाएंगे?

सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों को मोबाइल सिम, ज्वेलरी रिकवरी और हथियार की पुष्टि के लिए इंदौर लाया जा सकता है।