बिहारः पांच जेलों में खेल शिविर का आयोजन

बिहारः पांच जेलों में खेल शिविर का आयोजन

बिहारः पांच जेलों में खेल शिविर का आयोजन
Modified Date: March 18, 2025 / 10:43 pm IST
Published Date: March 18, 2025 10:43 pm IST

पटना, 18 मार्च (भाषा) बिहार की जेलों में बंद कैदियों की मनोस्थिति को बेहतर बनाने और उनके तनाव को कम करने के लिए पटना की बेऊर जेल सहित राज्य की पांच जेलों में मंगलवार को खेल शिविर का आयोजन किया गया।

प्रदेश सरकार द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, राज्य की इन जेलों में यह आयोजन ‘इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (आईओसीएल) की पहल ‘‘परिवर्तन-कारा से गौरव तक’’ के अंतर्गत किया गया।

आईओसीएल भारत के जेलों में बंद बंदियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रख कर खेल से जुड़ी गतिविधिया आयोजित कर रहा है।

 ⁠

इसी कड़ी में बिहार के कुल पांच केंद्रीय कारागारों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस आयोजन के प्रथम चरण में कुल 40 पुरुष कैदियों को वॉलीवॉल और चेस तथा 11 महिला बंदियों को चेस का प्रशिक्षण देना प्रारंभ किया गया है।

इस आयोजन का मकसद जेल में बंदियों को खेलों से जोड़ना है और कोशिश की जा रही है कि ये बंदी जब जेल से बाहर निकले तब अपने इस हुनर से समाज में पहचान बनाएं।

भाषा अनवर जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में