Govt Houses to Teachers: शिक्षकों को घर देगी राज्य सरकार! दीपावली से पहले शिक्षा विभाग ने दिया जोरदार तोहफा

government will provide houses to teachers: इसी बीच बिहार शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर सरकार ने एक आवेदन का फॉर्मेट अपलोड किया है। जिसके माध्यम से मकान मालिकों और जमीन मालिकों से आवेदन की मांग की गई है।

Govt Houses to Teachers: शिक्षकों को घर देगी राज्य सरकार! दीपावली से पहले शिक्षा विभाग ने दिया जोरदार तोहफा

CG Assistant Professor Bharti 2024

Modified Date: October 29, 2023 / 10:01 pm IST
Published Date: October 29, 2023 10:00 pm IST

Government will provide houses to teachers: पटना। बिहार सरकार इस समय शिक्षा की ओर खास ध्यान दे रही है। कई ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें नए शिक्षकों की भर्ती और उनके प्रमोशन की बात हो रही है। उधर, बिहार के साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की चर्चाएं है, जिन्हे पहले समक्षता परीक्षा पास करने की शर्त रखी गई लेकिन अब चर्चा ये है कि सरकार बिना शर्त उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा देने वाली है। इस खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसी बीच बिहार शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर सरकार ने एक आवेदन का फॉर्मेट अपलोड किया है। जिसके माध्यम से मकान मालिकों और जमीन मालिकों से आवेदन की मांग की गई है।

read more: PM Modi Roadshow: 14 नवंबर को रायपुर में PM मोदी का रोड़ शो! 2 और 4 नवंबर को कांकेर और दुर्ग में चुनावी सभा 

जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार एक के बाद एक शिक्षकों के लिए बड़े तोहफे का ऐलान कर रही है। उसी क्रम में नीतीश सरकार की ओर से शिक्षकों को आवास की सुविधा मुहैया कराने की बात कही जा रही है। कहा जा रहा है कि बिहार सरकार शिक्षकों की संख्या को देखते हुए चुनाव से पहले उन्हें प्रभावित करने के तमाम कदम उठा रही है। बिहार सरकार ने नवनियुक्त शिक्षकों को सरकारी आवास मुहैया कराने का निर्णय लिया है। शायद बिहार देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां शिक्षकों को सरकारी आवास की सुविधा देने की कवायद शुरू हुई है।

 ⁠

read more: सूर्य की तरह चमकेगा इन पांच राशि वालों का भाग्य, महादेव की कृपा से होगी धन की वर्षा 

कहा जा रहा है कि बिहार सरकार की ओर से शिक्षकों को दिया जाने वाला हाउस रेंट अलाउंस अब सीधे मकान मालिक के खाते में दी जाएगी। इसके लिए सरकार प्रखंड से लेकर पंचायत और जिला स्तर पर मकान को लीज पर लेगी। उन्हें लीज पर लेने के बाद उसे शिक्षकों को अलॉट कर दिया जाएगा और जहां रहकर पास के विद्यालय में अपना योगदान देंगे। शिक्षकों के लिए स्कूल के बगल में ही आवास की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। बिहार सरकार ने इसको लेकर विज्ञापन भी निकाला है। सरकार ने निजी प्रॉपर्टी और किसी फर्म से इसके लिए आवेदन की मांग की है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com