गयाजी में हम प्रत्याशी और समर्थकों पर पथराव, विरोधियों पर आरोप
गयाजी में हम प्रत्याशी और समर्थकों पर पथराव, विरोधियों पर आरोप
गयाजी (बिहार), अक्टूबर 29 (भाषा) टेकारी विधानसभा सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के नेता अनिल कुमार और उनके समर्थकों पर बुधवार को गयाजी जिले में कथित रूप से उनके विरोधियों द्वारा पथराव किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि अनिल कुमार और उनके साथ मौजूद समर्थक खतरे से बाहर हैं।
वर्तमान विधायक कुमार ने पत्रकारों को बताया कि घटना उस समय हुई जब वह अपने समर्थकों के साथ दिघौरा गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘अचानक बड़ी संख्या में विपक्षी दलों के समर्थक आए और हम पर पत्थर फेंकने लगे। उन्होंने हमारी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। मैं और मेरे कई समर्थक घायल हो गए। हमारे कार्यकर्ता हमें नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गए।’’
गयाजी के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
भाषा कैलाश
राजकुमार
राजकुमार

Facebook



