Vande Bharat: सरकारी नौकरी का दांव..जिताएगा चुनाव? बेरोजगारी के मुद्दे पर तेजस्वी ने फेंका बड़ा पासा, देखें वीडियो

Bihar Election: सरकारी नौकरी का दांव..जिताएगा चुनाव? बेरोजगारी के मुद्दे पर तेजस्वी ने फेंका बड़ा पासा, देखें वीडियो

Vande Bharat: सरकारी नौकरी का दांव..जिताएगा चुनाव? बेरोजगारी के मुद्दे पर तेजस्वी ने फेंका बड़ा पासा, देखें वीडियो

Bihar Election

Modified Date: October 10, 2025 / 12:02 am IST
Published Date: October 10, 2025 12:02 am IST
HIGHLIGHTS
  • तेजस्वी यादव का वादा
  • NDA का पलटवार
  • कांग्रेस का वार

बिहार: Bihar Election एक तरफ बिहार में 20 साल से नीतीश कुमार का एकछत्र राज है तो दूसरी तरफ विपक्ष की सत्ता हासिल करने के लिए बेचैनी भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में तेजस्वी यादव के सरकारी नौकरी के दांव ने बिहार में सियासी दलों में खलबली मचा दी

Bihar Election बिहार के सियासी अखाड़े में RJD नेता तेजस्वी यादव ने गुरूवार को बड़ा दांव चला। बिहार के हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का वादा कर दिया। तेजस्वी ने इसकी सिर्फ घोषणा ही नहीं की बल्कि सरकार बनते ही पहली कैबिनेट मीटिंग में इसे लेकर प्रस्ताव पास करने और कानून बनाने की बात की। जिस पर बिहार में सियासी घमासान छिड़ गया। NDA ने इसे चुनावी शिगूफा बताकर निशाना साधा तो महगठबंधन ने इस वादे को पूरा करने की दम भरा।

तेजस्वी यादव ने जहां सरकारी नौकरी का दांव चला तो उधर कांग्रेस ने नीतीश कुमार के 20 साल के शासन पर निशाना साधा। 20 साल विनाश काल के नाम से आरोप पत्र जारी किया। 43 पन्नो के आरोप पत्र में पलायन, कानून-व्यवस्था, पेपर लीक, विकास, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मोर्चे पर नीतीश सरकार को विफल बताया। जिस पर NDA ने भी पलटवार किया।

 ⁠

बिहार में NDA की मुफ्त और कैश वाली स्कीम पर तेजस्वी यादव ने सरकारी नौकरी का जो पासा फेंका है वो चुनाव में ब़ड़ा खेल कर सकता है। बेरोजगारी और पलायन से जूझ रहे बिहार में सरकारी नौकरी दुखती रग की तरह है। जिस पर तेजस्वी यादव ने हाथ रख दिया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि NDA इसकी क्या काट निकालता है।

 

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।