VandeBharat: बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर! तेजस्वी यादव को बनाया गया RJD का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, बहन रोहिणी ने X पर कसा तंज

Tejashwi Yadav appointed RJD national executive president: लालू प्रसाद यादव ने खुद उन्हें प्रमाण-पत्र सौंपा..लालू अब भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे, लेकिन 2028 तक..उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद तेजस्वी ही पूर्ण अध्यक्ष बनेंगे।

VandeBharat: बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर! तेजस्वी यादव को बनाया गया RJD का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, बहन रोहिणी ने X पर कसा तंज

Tejashwi Yadav appointed RJD national executive president, image source: ANI

Modified Date: January 25, 2026 / 11:56 pm IST
Published Date: January 25, 2026 11:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तेजस्वी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने से क्या बदलेगा ?
  • युवा-महिला वोटरों को जोड़ने की रफ्तार बढ़ेगी
  • बहन रोहिणी आचार्य ने X पर तंज कसा

Patna News: बिहार की सियासत में रविवार को बड़ा उलटफेर हुआ है..RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया.. (Tejashwi Yadav appointed RJD national executive president) लालू प्रसाद यादव ने खुद उन्हें प्रमाण-पत्र सौंपा..लालू अब भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे, लेकिन 2028 तक..उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद तेजस्वी ही पूर्ण अध्यक्ष बनेंगे।

तेजस्वी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने से क्या बदलेगा ?

तो सवाल ये है कि तेजस्वी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने से क्या बदलेगा ?..सबसे बड़ा बदलाव तो ये है कि पार्टी की असली ताकत अब तेजस्वी के हाथों में आ गई है..(Tejashwi Yadav appointed RJD national executive president)  वे पहले से ही ज्यादातर बड़े फैसले ले रहे थे – संगठन, रणनीति, टिकट वितरण तक..सब कुछ उन्हीं के हाथों में था..लेकिन अब औपचारिक तौर पर उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष जितनी ही पावर मिल गई है..

युवा-महिला वोटरों को जोड़ने की रफ्तार बढ़ेगी

इस फैसले से संगठन को मजबूत करने, बूथ-स्तर तक विस्तार और युवा-महिला वोटरों को जोड़ने की रफ्तार बढ़ेगी..बिहार विधानसभा चुनाव की हार के बाद पार्टी में जो निराशा थी, उसे भूलकर आगे बढ़ने का संदेश देते हुए..तेजस्वी ने कहा कि..या तो मोदी के चरण में रहो, या उनसे लड़ो..हम नहीं झुकेंगे..(Tejashwi Yadav appointed RJD national executive president)  पार्टी के अंदर असंतोष या चुनाव में गद्दारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की संभावना बढ़ गई है…ये कदम RJD को नया, युवा और आक्रामक चेहरा देगा..

बहन रोहिणी आचार्य ने X पर तंज कसा

लेकिन परिवार में तनाव भी साफ दिख रहा है..बहन रोहिणी आचार्य ने X पर तंज कसा ..गिरोह-ए-घुसपैठ की कठपुतली बने शहजादे को ताजपोशी मुबारक…(Tejashwi Yadav appointed RJD national executive president)  उन्होंने जवाब मांगते हुए कहा कि जिम्मेदारी संभालने वाले अपनी गिरेबान में झांकें…कुल मिलाकर, RJD अब तेजस्वी के नेतृत्व में नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरेगी..क्या ये फैसला पार्टी की किस्मत बदल पाएगा? ये तो अब समय ही बताएगा।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com