Lormi husband murder News: बाथरूम जाने पर प्राइवेट पार्ट में हुई जलन, नाराज पत्नी ने सोते हुए पति पर कुल्हाड़ी से किए ताबड़तोड़ वार, फिर रची झूठी कहानी
Lormi husband murder News: आरोपी पत्नी ने पति से प्रताड़ित होकर सोते समय कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
Lormi husband murder News, image source: ibc24
- मृतक आजूराम ने की थी दूसरी शादी
- बाथरूम में जलन होने पर हुई नाराज
- सोते समय कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या
Mungeli news: लोरमी से लगे पथरिया थाना क्षेत्र के ग्राम गंगद्वारी में पति की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है। (Lormi husband murder News) आरोपी पत्नी ने पति से प्रताड़ित होकर सोते समय कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पूरा मामला ये है कि पथरिया थाना में 24 जनवरी को 26 वर्षीय महिला रूजेश्वरी राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात करीब 3 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर उसके पति आजूराम राजपूत की हत्या कर दी है। इस सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। (Lormi husband murder News) विवेचना के दौरान मृतक के शव का पंचनामा किया गया और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून लगी मिट्टी व अन्य साक्ष्य जुटाए।
मृतक आजूराम ने की थी दूसरी शादी
पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि मृतक आजूराम ने दूसरी शादी कर रूजेश्वरी को घर लाया था और पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद होता रहता था। (Lormi husband murder News) संदेह के आधार पर पुलिस ने रूजेश्वरी राजपूत को हिरासत में लेकर महिला अधिकारी द्वारा पूछताछ की। रूजेश्वरी ने स्वीकार किया कि वह पति द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने से परेशान थी और उसका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता था।
बाथरूम में जलन होने पर हुई नाराज
उसने बताया कि 23 जनवरी की रात आजूराम खाना खाकर अपने निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास में गया था और रात करीब 12 बजे घर लौटकर सो गया। (Lormi husband murder News) रात लगभग 3 बजे रूजेश्वरी बाथरूम करने उठी। बाथरूम में जलन होने और पति से पुराने झगड़े के कारण उसने अचानक उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया। उसने घर में रखी लोहे की कुल्हाड़ी से सोते हुए पति के सिर, चेहरे, गले, सीने और पेट पर कई बार वार कर हत्या कर दी।
बाद में उसने पड़ोसियों को गुमराह करने के लिए चोरी की झूठी कहानी गढ़ी। (Lormi husband murder News) आरोपी रूजेश्वरी की निशानदेही पर घटना के समय पहनी खून लगी साड़ी और लोहे की कुल्हाड़ी गवाहों के सामने जब्त की गई। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें:-
- इन राशियों की आज से चमकेगी किस्मत, मिलेगी नौकरी, पैसा और प्यार, पढ़ें रविवार का राशिफल
- प्रदेश में दो दिन तक बरसेंगे बादल! मौसम विभाग ने जारी इन जिलों में बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ कड़केगी बिजली, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
- Women Extra Marital Affair : शारीरिक सुख या कुछ और? आखिर क्यों पति को धोखा दे रही हैं इस उम्र की महिलाएं? जानें शादीशुदा महिलाओं की ख्वाहिशें
- Padma Awards 2026: अभिनेता धर्मेंद्र समेत 5 हस्तियों को मिला पद्म विभूषण सम्मान, उत्तराखण्ड और झारखण्ड के पूर्व सीएम समेत 13 लोगों को पद्म भूषण अवार्ड, देखें सूची


Facebook


