Bihar Elections 2025: ‘सरकार बनी तो 20 दिनों के अंदर हर परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी’, तेजस्वी यादव ने फिर दोहराया अपना वादा, जनता से कही ये बात

Bihar Elections 2025: 'सरकार बनी तो 20 दिनों के अंदर हर परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी', तेजस्वी यादव ने फिर दोहराया अपना वादा, जनता से कही ये बात

Bihar Elections 2025: ‘सरकार बनी तो 20 दिनों के अंदर हर परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी’, तेजस्वी यादव ने फिर दोहराया अपना वादा, जनता से कही ये बात

Bihar Elections 2025 | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 29, 2025 / 04:39 pm IST
Published Date: October 29, 2025 4:39 pm IST
HIGHLIGHTS

दरभंगा: Bihar Elections 2025 बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए अब केवल 8 दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी ताकत पूरी तरह से झोंक दी है और धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच महागठबंधन के CM उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अपने किए वादे को एक बार फिर से दोहराया है।

Bihar Elections 2025 दरअसल, महागठबंधन के CM उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव ने आज दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘उम्र कच्ची हो सकती है तेजस्वी की पर ज़ुबान पक्की है। अगर आप सब मुझे एक मौका देंगे, तो नौकरियां पक्की मिलेंगी। तेजस्वी वही करता है जो कहता है, हमारी सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर एक कानून पास किया जाएगा कि हर उस परिवार में जहां कोई सरकारी नौकरी नहीं है, हम एक सरकारी नौकरी देंगे। पहले ये BJP वाले और हमारे ‘चाचा’ नीतीश कुमार कहते थे कि 20 लाख नौकरियां देने का मेरा वादा नामुमकिन है, लेकिन जब मैं 17 महीने तक डिप्टी चीफ मिनिस्टर था, तो 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां मिलीं। हमारा संकल्प है कि हमें बेरोज़गारी को जड़ से खत्म करना है।’

इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ‘अमित शाह ने कहा कि जमीन की कमी है। अगर जमीन की कमी है, तो अडानी को एक रुपये में कौन सी जमीन दी जा रही है? वह जमीन बिहार के किसान की नहीं है? जब अंबानी और अडानी को जमीन चाहिए होती है, तो वे ले लेते हैं। जब उन्हें किसी किसान से जमीन छीननी होती है, तो वे दो मिनट में ले लेते हैं, लेकिन जब कोई किसान कहता है कि उसका बच्चा रोजगार का सपना देखता है, तो अमित शाह कहते हैं कि बिहार में जमीन ही नहीं है। मैं धारावी (मुंबई) गया था। वहां बिहार के लोग रहते हैं। वे छोटे-छोटे व्यवसाय चलाते हैं। वहां लाखों-करोड़ों रुपये की जमीन है। वह सारी जमीन छीनकर अडानी को विकास के लिए दी जा रही है। इसे ही वे ‘विकास’ कहते हैं। अडानी और अंबानी को जो दिया जाता है, उसे विकास कहते हैं। उनके कर्ज़ उतने ही माफ़ किए जाते हैं जितने की उन्हें ज़रूरत होती है।’

इन्हें भी पढ़े:-

Naxalites Surrender Updates: जंगल में छिपे नक्सलियों को पुलिस की वार्निंग.. ‘सरेंडर करो वरना निपट लेगी DRG की टीम’.. 21 माओवादियों ने डाले हथियार

SBI Recruitment 2025: आपके करियर में नया मोड़ देगा SBI, 103 पदों पर निकली बंपर भर्ती, स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।