Naxalites Surrender Updates: जंगल में छिपे नक्सलियों को पुलिस की वार्निंग.. ‘सरेंडर करो वरना निपट लेगी DRG की टीम’.. 21 माओवादियों ने डाले हथियार..

बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने कहा कि, एक समय था जब नक्सलियों के पोलित ब्यूरो और सेंट्रल कमेटी में 45 सदस्य हुआ करते थे, लेकिन 2025 की शुरुआत में इनकी संख्या घटकर 18 रह गई है।

Naxalites Surrender Updates: जंगल में छिपे नक्सलियों को पुलिस की वार्निंग.. ‘सरेंडर करो वरना निपट लेगी DRG की टीम’.. 21 माओवादियों ने डाले हथियार..

Naxalites Surrender Updates || Image- IBC24 News File


Reported By: Amit Choubey,
Modified Date: October 29, 2025 / 02:16 pm IST
Published Date: October 29, 2025 2:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांकेर में 21 नक्सलियों ने किया सरेंडर
  • पुलिस की नई रणनीति से मिल रही सफलता
  • बस्तर आईजी की नक्सलियों को कड़ी चेतावनी

Naxalites Surrender Updates: कांकेर: उत्तर बस्तर में सक्रिय रहे 21 माओवादियों ने 18 हथियारों के साथ पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है। सभी नक्सलियों का आज जंगलवार कालेज में आयोजित कार्यक्रम में रेड कारपेट में स्वागत किया गया। आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों को बस्तर आईजी ने संविधान की प्रति सौंपकर मुख्यधारा में उनका स्वागत किया है।

बदली रणनीति से मिल रही कामयाबी

गौरतलब है कि, नक्सलवाद के खात्मे को लेकर जारी अभियान के बीच इस माह पुलिस ने अपनी रणनीति बदली है। एनकाउंटर की जगह समर्पण को प्राथमिकता देते हुए नक्सलियों को साफ संदेश दिया गया था कि वो यदि आत्म समर्पण कर मुख्य धारा में लौटने को तैयार है तो उनका स्वागत किया जाएगा लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे तो उनसे फोर्स निपटने को तैयार बैठी है। वही इसका असर भी देखने को मिला और इसी माह 208 नक्सलियों ने 109 हथियारों के साथ जगदलपुर में सरेंडर किया, जिसके बाद कांकेर जिले के दो एरिया कमेटी ने आज एक साथ हथियार डाले है, जिसमें 21 नक्सलियों ने 18 हथियार पुलिस को सौंपे है।

तत्काल करें सरेंडर

Naxalites Surrender Updates: बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने कहा कि, एक समय था जब नक्सलियों के पोलित ब्यूरो और सेंट्रल कमेटी में 45 सदस्य हुआ करते थे, लेकिन 2025 की शुरुआत में इनकी संख्या घटकर 18 रह गई है। फिलहाल 2025 का अंत आते तक महज 6 से 7 सेंट्रल कमेटी और पोलित ब्यूरो मेंबर शेष बचे है जो दक्षिण बस्तर के जंगलों में छिपे हुए है। आईजी ने कहा कि दक्षिण बस्तर में छिपे नक्सलियों से अपील करते हुए उन्हें चेतावनी दी है कि, अब भी समय है वो सरेंडर कर दे अन्यथा बस्तर के तैनात डीआरजी समेत तमाम सुरक्षाबल के जवान उनसे निपटने के लिए तैयार बैठे है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown