लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश के एक बार फिर ‘‘पलटी‘‘ मारेंगे : तेजस्वी यादव |

लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश के एक बार फिर ‘‘पलटी‘‘ मारेंगे : तेजस्वी यादव

लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश के एक बार फिर ‘‘पलटी‘‘ मारेंगे : तेजस्वी यादव

:   Modified Date:  May 28, 2024 / 07:35 PM IST, Published Date : May 28, 2024/7:35 pm IST

पटना, 28 मई (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद)नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर ‘‘पलटी‘‘ मारने की भविष्यवाणी करते हुए दावा किया कि लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष एक ‘‘बड़ा फैसला’’ ले सकते हैं।

उन्होंने पटना में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘हमारे चाचा ( जदयू प्रमुख नीतीश कुमार) पिछडों की राजनीति और पार्टी बचाने के लिए कोई भी बड़ा फैसला चार जून के बाद ले सकते हैं।’’

नीतीश कुमार के ‘‘महागठबंधन’’ से नाता तोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)में चले जाने के कारण तेजस्वी यादव को इस साल जनवरी में उप मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देना पड़ा था।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह जदयू अध्यक्ष के साथ फिर से गठबंधन करेंगे तेजस्वी ने यादव ने कहा, ‘‘यह बाद में देखा जाएगा’’।

तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता में वापस नहीं आएंगे।

राजद नेता ने कहा, ‘‘मोदी हार गए हैं। वह चार जून के बाद प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। देश में एक नयी सरकार होगी, जो रोजगार सृजन की बढ़ती जरूरत के प्रति संवेदनशील होगी।’’

पिछले एक दशक में नीतीश कुमार ने दो मौकों पर भाजपा से नाता तोड़ तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली राजद के साथ गठबंधन किया। नीतीश का 1990 के दशक से भाजपा से गठजोड़ रहा है और राजद से नाता तोड़ने के बाद उन्होंने दोनों बार केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा नीत राजग में वापसी की।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह एक जून को विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की प्रस्तावित बैठक में भाग लेंगे, तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘ हां, बैठक होगी तो हमलोग जाएंगे।’’

भाषा अनवर

धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)