Group Suicide: फिर एक परिवार ने किया सामूहिक सुसाइड, 5 की मौत, धमकी और खौफ में खाया जहर

family committed mass suicide: मिली जानकारी के मुताबिक स्‍थानीय साहूकार महाजन की ओर से उन्‍हें काफी प्रताड़ित किया जा रहा था। जिससे तंग आकर परिवार के पांच सदस्‍यों ने जहर खा कर अपनी जीवन लीला समाप्‍त कर ली।

Group Suicide: फिर एक परिवार ने किया सामूहिक सुसाइड, 5 की मौत, धमकी और खौफ में खाया जहर

Big road accident in Rewa

Modified Date: November 29, 2022 / 11:04 am IST
Published Date: November 10, 2022 9:45 am IST

family committed mass suicide: नवादा। कर्ज के बोझ ने फिर से एक परिवार को आत्महत्या के लिए उकसा दिया है, नवादा नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ले के निवासी केदार लाल गुप्ता ने बुधवार की देर रात अपनी पत्नी और 4 बच्चे समेत जहर खा लिया। घटना में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे डॉक्टरों ने पावापुरी विंस रेफर कर दिया है। मृतकों में घर के मुखिया केदार लाल गुप्ता की उम्र 50 साल, उनकी पत्‍नी अनीता की उम्र 47 बेटा प्रिंस की उम्र 16 बेटी शबनम की उम्र 20 और 17 साल की गुड़िया कुमारी शामिल है।

बताया जाता है कि मृतक घर के मुखिया केदार लाल गुप्ता शहर के विजय बाजार में फल का दुकान चलाते थे और उन पर काफी कर्ज था। मिली जानकारी के मुताबिक स्‍थानीय साहूकार महाजन की ओर से उन्‍हें काफी प्रताड़ित किया जा रहा था। जिससे तंग आकर परिवार के पांच सदस्‍यों ने जहर खा कर अपनी जीवन लीला समाप्‍त कर ली।

कर्ज से परेशान था परिवार

मृतक प्रिंस कुमार मरने से पहले बताया कि उसने बाजार के कुछ लोगों से कर्ज लिया था। प्रिंस ने बताया कि पैसा न लौटा पाने की स्थिति में इन लोगों की ओर से परिवार के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा था। प्रिंस ने मरने से पहले बताया कि परिवार ने पैसा वापस करने को लेकर थोड़ा समय मांगा लेकिन कर्ज देने वाले मानने को तैयार नहीं थे। ये लोग परिवार को बार-बार धमकी दे रहे थे जिसको लेकर पूरे परिवार के लोगों ने जहर खा लिया।

 ⁠

मौत से पहले ही किया खुलासा

Group Suicide: मौत से पहले पिता-पुत्र ने यह खुलासा किया था कि वह कर्ज के कारण ही इतने बड़े कदम उठाकर अपनी पूरी जिंदगी को समाप्त कर लिए हैं कर्जाद्वारों के द्वारा गाली-गलौज व धमकियां भी दी जा रही थी। कुछ दिन की और भी मोहलत मांगा गया लेकिन कर्जा दार मोहलत नहीं दे रहे थे। पूरे मामले पर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि मामले की तहकीकात की जा रही है अब तक 5 लोगों की मौत हुई है।

read more: दरिंदगी की सारी हदे पार, डायन बताकर महिला के साथ की बदसलूकी, घर को जलाया, फिर….

read more:  IND vs ENG T20 Semi-final match : सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव! इस दिग्गज खिलाड़ी की वापसी संभव


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com