पटना में कार नहर में गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो घायल

पटना में कार नहर में गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो घायल

पटना में कार नहर में गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो घायल
Modified Date: July 12, 2025 / 11:47 am IST
Published Date: July 12, 2025 11:47 am IST

पटना, 12 जुलाई (भाषा) बिहार की राजधानी पटना के रानीतालाब इलाके में शनिवार को एक कार के नहर में गिर जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतकों की पहचान निर्मला देवी (52), नीतू सिंह (35) और अष्टित्वा सिंह (10) के रूप में हुई है।

यह दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे सराय गांव में हुई।

 ⁠

रानीतालाब थाने के प्रभारी प्रमोद कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ से एक ही परिवार के पांच सदस्य कार में यात्रा कर रहे थे। चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया जिससे वाहन नहर में गिर गया। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।’’

उन्होंने बताया कि दो अन्य घायलों का इलाज हो रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में