Chapra Boat Accident: नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा, 18 लोग लापता, 3 लोगों की मौत
Chapra Boat Accident: नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा, 18 लोग लापता, 3 लोगों की मौत
छपरा: Chapra Boat Accident जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सरयू नदी में एक नाव डूब गई। नाव में सवार कुल 18 लोगों की लापता होने की खबर है। वहीं 2 लोगों के शव बरामद किए है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी और डीएम मौके पर पहुंचे गए है और डूबे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Chapra Boat Accident घटना की सूचना मिलते ही अफरातफरी का माहौल है। नाव पलटने के सही कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक दियारा में खेती करने के बाद जब लोग नाव पर सवार होकर अपने-अपने घर के लिए लौट रहे थे, तभी अचानक नाव सरयु नदी में पलट गई।
बिहार के छपरा में बड़ा नाव हादसा, माँझी के मटियार में सरयू नदी में डूबी नाव. 3 लोगों के शव बरामद और करीब डेढ़ दर्जन लोगों के अभी भी लापता होने की सूचना. pic.twitter.com/IaF3q30RSZ
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) November 1, 2023

Facebook



