Ajit Pawar Plane Crash Possible Reasons: क्या ये है बारामती विमान हादसे की असल वजह?.. शुरुआती जाँच में हो रहे कई चौंकाने वाले खुलासे, जानें कौन थे दो पायलट

बारामती में हुए आज सुबह हुए भीषण विमान हादसे में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। अजित पवार एक चुनावी सभा में शामिल होने के लिए हवाई मार्ग से रवाना हुए थे, (Ajit Pawar Plane Crash Possible Reasons) लेकिन बारामती एयरपोर्ट पहुँचने से पहले ही उनका विमान एक खेत में जा गिरा।

Ajit Pawar Plane Crash Possible Reasons: क्या ये है बारामती विमान हादसे की असल वजह?.. शुरुआती जाँच में हो रहे कई चौंकाने वाले खुलासे, जानें कौन थे दो पायलट

Ajit Pawar Plane Crash Possible Reasons || Image- aditya raj kaul

Modified Date: January 28, 2026 / 03:01 pm IST
Published Date: January 28, 2026 3:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अजित पवार का विमान हादसे का शिकार
  • कोहरा और रनवे को बताया जा रहा कारण
  • AAIB को सौंपा गया जाँच का जिम्मा

पुणे: बारामती क्षेत्र में हुए विमान हादसे को लेकर शुरुआती जानकारी सामने आई है। (Ajit Pawar Plane Crash Possible Reasons) बताया गया है कि, दुर्घटना के समय इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिसके कारण विजिबलिटी बेहद कम थी। इसके अलावा बारामती की हवाई पट्टी छोटी है और यहां आईएलएस (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिससे पायलट को मैन्युअल और विजिबल लैंडिंग की कोशिश करनी पड़ी।

कई दफे की गई लैंडिंग की कोशिश

सूत्रों के मुताबिक़, रडार विमान डिटेक्टर में दुर्घटना का शिकार हुआ विमान सीधे रनवे की ओर न जाकर एक बड़ा मोड़ लेता हुआ दिखाई दे रहा है। इससे आशंका जताई जा रही है कि विमान के लैंडिंग की पहली कोशिश नाकाम रही थी और शायद यही कारण था कि, कोहरे की वजह से रनवे के साथ विमान का सही अलाइनमेंट करना मुश्किल साबित हुआ। इसके बाद पायलट द्वारा दूसरा लैंडिंग प्रयास किया गया।

क्रैश के बाद विमान में कई विस्फोट

इसी दौरान पायलट ने मेडे कॉल जारी किया। डीजीसीए सूत्रों के मुताबिक, यह हवाई पट्टी टेबल-टॉप रनवे श्रेणी में आती है। यहाँ लैंडिंग के दौरान अतिरिक्त सावधानी की जरूरत होती है। (Ajit Pawar Plane Crash Possible Reasons) बताया जा रहा है कि लगभग 100 फीट की ऊंचाई पर विमान का संतुलन बिगड़ गया और वह रनवे तक पहुंचने से पहले ही जमीन से टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसके बाद कई छोटे विस्फोट भी हुए। इसके चलते विमान में तेज आग लग गई। आग की वजह से तत्काल बचाव कार्य मुमकिन नहीं हो सका।

फिलहाल, दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच जारी है। डीजीसीए द्वारा की जा रही जांच के बाद ही हादसे के वास्तविक और अंतिम कारणों की आधिकारिक पुष्टि की जाएगी।

AAIB करेगी हादसे की जांच

गौरतलब है कि, बारामती में हुए आज सुबह हुए भीषण विमान हादसे में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। अजित पवार एक चुनावी सभा में शामिल होने के लिए हवाई मार्ग से रवाना हुए थे, (Ajit Pawar Plane Crash Possible Reasons) लेकिन बारामती एयरपोर्ट पहुँचने से पहले ही उनका विमान एक खेत में जा गिरा। मरने वालों में अजित पवार समेत उसके पीएसओ, दो पायलट और एक फ्लाइट अटेंडेंट शामिल है। इस पूरे हादसे की जांच AAIB को सौंपा गया है।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown