पटना में खड़ी कार के अंदर दो बच्चे मृत पाए गए

पटना में खड़ी कार के अंदर दो बच्चे मृत पाए गए

  •  
  • Publish Date - August 15, 2025 / 10:41 PM IST,
    Updated On - August 15, 2025 / 10:41 PM IST

पटना, 15 अगस्त (भाषा) बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार शाम इंद्रपुरी इलाके में खड़ी एक कार के अंदर दो बच्चे मृत पाए गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीक्षा ने बताया, “पुलिस को सूचना मिली कि इंद्रपुरी इलाके में खड़ी एक कार के अंदर दो बच्चों (एक लड़की और एक लड़का) के शव पाए गए हैं। अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और वहां उन्हें कार में शव मिले। वे बच्चों की पहचान सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”

एसपी के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चों की मौत से संबद्ध स्थिति का पता चल पाएगा।

एक अधिकारी ने दावा किया कि मृत लड़की की उम्र नौ साल है, जबकि मृत लड़का पांच साल का है।

भाषा पारुल राजकुमार

राजकुमार