पटना, 25 दिसंबर (भाषा) बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य की करीब आठ हजार पंचायतों में खेल क्लब बनाए जाएंगे जिनमें सभी प्रमुख खेलों के लिए आवश्यक खेल सामग्री और उपकरण उपलब्ध होंगे।
उन्होंने कहा कि इसका मकसद यह है कि ग्रामीण और स्थानीय स्तर से क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसी प्रतिभाएं उभरकर सामने आ सकें।
चौधरी, पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव-2025 को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने यह नीति बनाई है कि जो खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य और देश का प्रतिनिधित्व करेंगे, उन्हें सीधे सरकारी नौकरी दी जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 13 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण करा रही है।
उन्होंने कहा कि मोइन-उल-हक स्टेडियम, जहां वर्ष 1996 में अंतिम बार क्रिकेट विश्व कप का मैच खेला गया था, वहां जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैदान विकसित करने का काम शुरू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नवीनीकरण किया जाएगा और इसे और भव्य बनाने की तैयारी है।
चौधरी ने कहा कि आज के युवा खेल के माध्यम से अपना करियर बना रहे हैं और ‘खेलो इंडिया’ जैसी योजनाओं को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने दोहराया कि बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
भाषा कैलाश नोमान
नोमान