FIR against rahul gandhi: दरभंगा में बिना अनुमति के संवाद करने पर राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

FIR against rahul gandhi: दरभंगा में बिना अनुमति के संवाद करने पर राहुल व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ 2 प्राथमिकी दर्ज

FIR against rahul gandhi: दरभंगा में बिना अनुमति के संवाद करने पर राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

FIR against rahul gandhi, image source: ANI

Modified Date: May 16, 2025 / 12:01 am IST
Published Date: May 15, 2025 11:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी दूसरे रास्ते से छात्रावास परिसर में दाखिल हुए
  • एक प्राथमिकी में राहुल गांधी और 19 कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नाम दर्ज

दरभंगा: FIR against rahul gandhi बिहार के दरभंगा जिले के आंबेडकर छात्रावास में बिना अनुमति के ‘शिक्षा, न्याय संवाद’ कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और 100 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस के राज्यव्यापी जनसंपर्क अभियान के तहत आंबेडकर छात्रावास में छात्रों से बातचीत की।

इससे पहले जिला प्रशासन ने कार्यक्रम के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था और इसके स्थान पर वैकल्पिक स्थल का प्रस्ताव दिया था। कांग्रेस ने इस सुझाव को अस्वीकार कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप गतिरोध उत्पन्न हो गया। प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों की आपत्ति के बावजूद राहुल गांधी दूसरे रास्ते से छात्रावास परिसर में दाखिल हुए और छात्रों को संबोधित किया।

read more: Bilaspur news: रेप के बाद जमानत पर छूटे आरोपी ने फिर किया रेप, हाईकोर्ट ने लिया बड़ा फैसला, पहली सजा पूरी होने के बाद शुरू होगी दूसरी सजा 

 ⁠

दरभंगा जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा, ‘पहली प्राथमिकी जिला कल्याण अधिकारी द्वारा लहेरियासराय थाने में दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है। इसमें कहा गया है कि आंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी, फिर भी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए यह आयोजित किया गया।’

दूसरी प्राथमिकी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई। एक प्राथमिकी में राहुल गांधी और 19 कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नाम दर्ज किया गया है, जबकि 100 से अधिक अज्ञात पार्टी सदस्य भी जांच के दायरे में हैं।

read more: Objectionable statement on Vyomika Singh: सपा सांसद का विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक बयान, भाजपा ने कहा देश से माफी मांगें रामगोपाल 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com