Objectionable statement on Vyomika Singh: सपा सांसद का विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक बयान, भाजपा ने कहा देश से माफी मांगें रामगोपाल

Objectionable statement on Vyomika Singh: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चाचा और सपा सांसद रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा में आईं विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 11:21 PM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 11:22 PM IST
HIGHLIGHTS
  • विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी
  • ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा में आईं विंग कमांडर व्योमिका सिंह
  • वायु सेना की कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल

नईदिल्ली: objectionable statement on Vyomika Singh, समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए गए बयान पर भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “बहुत ही खराब बात है, हमारे भारत की सेना के शौर्य और पराक्रम को भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया उसकी प्रशंसा करती है। ऐसे में हम अगर सेना को भी जाति और धर्म में बांटेंगे तो ये बहुत खराब बात होगी और राम गोपाल यादव के इस बयान से उनकी मानसिकता झलकती है। इस मुद्दे पर राम गोपाल यादव को देश से माफी मांगनी चाहिए।”

कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह के बयान पर भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से उनके बयान से सहमत नहीं हूं इसलिए मेरा जो स्टैंड राम गोपाल यादव के लिए है वही उनके लिए भी है।”

इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पोस्ट में लिखा कि सेना की वर्दी ‘जातिवादी चश्मे’ से नहीं देखी जाती है। भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक ‘राष्ट्रधर्म’ निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है।

read more:  Fraud Teacher in Damoh: तैयार हुई फर्जी शिक्षकों की सूची, इतने लोगों के नाम शामिल, DEO ने FIR के लिए एसपी को लिखा पत्र

विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी

बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चाचा और सपा सांसद रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा में आईं विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।

मुरादाबाद पहुंचे सपा राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने वाली वायु सेना की कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है। सपा सांसद ने अन्य सेना के अधिकारियों की भी जातियां बताई हैं, मुरादाबाद के बिलारी में सपा के कार्यक्रम में प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने यह बयान दिया था।

read more:  पतंजलि फूड्स का मुनाफा मार्च तिमाही में 74 प्रतिशत बढ़कर 358.53 करोड़ रुपये पर

विंग कमांडर को व्योमिका सिंह को दिव्या कहकर किया संबोधित

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मंच से लोगो को संबोधित करते हुए पहले तो व्योमिका सिंह को दिव्या सिंह कहकर सम्बोधित किया, इसके बाद में मंच पर बैठे सपा सांसद आदित्य यादव के टोकने पर व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी की।

इससे पहले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनके इस बयान पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एफआईआर के निर्देश दिए थे। वहीं एमपी हाईकोर्ट ने मंत्री के विवादित बयान पर FIR की भाषा पर आपत्ति जताई है। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने गुरुवार को मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR को सिर्फ खानापूर्ति बताया है।

रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बारे में क्या कहा?

उत्तर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान जातिसूचक टिप्पणी की। उन्होंने उनके नाम को भी गलत ढंग से "दिव्या सिंह" कहा और अन्य अधिकारियों की जातियों का भी जिक्र किया। यह बयान मुरादाबाद के बिलारी में एक सपा कार्यक्रम में दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रतिक्रिया क्या रही?

उत्तर: भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने इस बयान को सेना के अपमान के रूप में देखा और कहा कि सेना को जाति-धर्म के चश्मे से देखना निंदनीय है। उन्होंने मांग की कि रामगोपाल यादव को इस बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर इस बयान की निंदा की और इसे राष्ट्रधर्म के खिलाफ बताया।

क्या कर्नल सोफिया कुरैशी पर भी इसी प्रकार की टिप्पणी हुई है?

उत्तर: जी हां, मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह ने भी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस पर हाईकोर्ट ने FIR के निर्देश दिए थे, लेकिन FIR की भाषा और गंभीरता को लेकर कोर्ट ने सवाल उठाए और इसे ‘सिर्फ खानापूर्ति’ बताया।

आगे क्या कानूनी कदम उठाए जा सकते हैं?

उत्तर: यदि सेना या संबंधित अधिकारी इस बयान को आपत्तिजनक मानते हैं, तो वे मानहानि, आईपीसी की धारा 153A (समाज में वैमनस्य फैलाना) या अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा, चुनाव आयोग या संसद की आचार संहिता के तहत भी संज्ञान लिया जा सकता है।

ताजा खबर