बिहार के गयाजी में दो युवक मृत मिले

बिहार के गयाजी में दो युवक मृत मिले

  •  
  • Publish Date - October 20, 2025 / 06:44 PM IST,
    Updated On - October 20, 2025 / 06:44 PM IST

गयाजी (बिहार), 20 अक्टूबर (भाषा) बिहार के गयाजी जिले में दो युवकों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से एक राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्तकर्ता था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान विशाल राज और यश कुमार के रूप में हुई है, जो आपस में रिश्ते के भाई थे। पुलिस ने बताया कि विशाल राज को वर्ष 2019 में सामाजिक कार्यों के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया था।

पुलिस के अनुसार, दोनों के शव रविवार रात नैली गांव स्थित एक नाले के पास मिले। पुलिस ने बताया कि यह इलाका मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक रामपुर थानाक्षेत्र के गेवाल बिगहा गांव के निवासी थे।

गयाजी नगर पुलिस अधीक्षक रमानंद कौशल ने बताया, “पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए गए हैं। मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।”

उन्होंने कहा कि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच जारी है।

भाषा कैलाश अमित

अमित