वक्फ विधेयक को लेकर बिहार विधानसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित |

वक्फ विधेयक को लेकर बिहार विधानसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

वक्फ विधेयक को लेकर बिहार विधानसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

Edited By :  
Modified Date: March 26, 2025 / 12:49 PM IST
,
Published Date: March 26, 2025 12:49 pm IST

पटना, 26 मार्च (भाषा) केंद्र की राजग सरकार द्वारा संसद में वक्फ विधेयक पेश किए जाने को लेकर विपक्षी दलों के हंगामे के चलते बुधवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट में अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

पूर्वाह्न 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व में विपक्षी सदस्य विधेयक के खिलाफ तख्तियां लेकर आसन के करीब आ गए। विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सदस्यों से अपनी सीटों पर लौटने का आग्रह किया।

हालांकि, विपक्षी सदस्य विधेयक को वापस लेने और सच्चर समिति की सिफारिशों को ‘‘पूर्ण रूप से लागू करने’’ की मांग करते हुए नारे लगाते रहे।

सच्चर समिति की रिपोर्ट में मुसलमानों की खराब सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर प्रकाश डाला गया था।

कुछ सदस्यों ने रिपोर्टिंग स्टाफ के लिए रखे फर्नीचर को पलटने की भी कोशिश की, जिसके चलते अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)