MLA Lakheshwar Baghel Wife: बस्तर विधायक की पत्नी ने खुद ही काट ली थी अपनी नस, इस वजह से उठाया था खौफनाक कदम, CSP ने किया बड़ा खुलासा

Bastar CSP reveals MLA Lakheshwar Baghel's wife attacked news

MLA Lakheshwar Baghel Wife: बस्तर विधायक की पत्नी ने खुद ही काट ली थी अपनी नस, इस वजह से उठाया था खौफनाक कदम, CSP ने किया बड़ा खुलासा
Modified Date: December 30, 2025 / 05:50 pm IST
Published Date: December 30, 2025 5:33 pm IST

जगदलपुरः MLA Lakheshwar Baghel Wife बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी पर चाकू से हमले की खबर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। विधायक की पत्नी पर हमला नहीं हुआ था, ब्लकि उन्होंने खुद को चोटिल कर लिया था। CSP ने इसे लेकर जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी सुमित्रा बघेल अपनी मां की मौत के बाद मानसिक रूप से तनाव में थी। इसी वजह से उन्होंने खुद चाकू से अपना गले और हाथ को काट लिया था। फिलहाल उनकी स्थिति सामन्य बताई जा रही है।

MLA Lakheshwar Baghel Wife बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी पर चाकू से हमला किया गया है। हमलावरों ने उनके दोनों हाथों की नसें काट दी हैं। इसके साथ ही गले पर भी चाकू के गहरे निशान पाए गए हैं। विधायक की पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है और वे बोलने की स्थिति में नहीं थी। नर्सों ने उनसे घटना के बारे में लिखकर बताने को कहा, लेकिन वे केवल “भतीजा” शब्द ही लिख सकीं। इसके बाद कई सवाल खड़े हो रहे थे।

 ⁠

खबर अपडेट की जा रही है.. बने रहिए

इन्हें भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।