Tej Pratap Yadav News Today: तेज प्रताप यादव नहीं लड़ पाएंगे चुनाव? नामांकन रैली के दौरान कर दी बड़ी गलती, दर्ज हुआ मामला
Tej Pratap Yadav News Today: तेज प्रताप यादव नहीं लड़ पाएंगे चुनाव? नामांकन रैली के दौरान कर दी बड़ी गलती, दर्ज हुआ मामला
Tej Pratap Yadav News Today: तेज प्रताप यादव नहीं लड़ पाएंगे चुनाव? नामांकन रैली के दौरान कर दी बड़ी गलती / Image: File
- पुलिस का लोगो लगी हुई निजी गाड़ी का इस्तेमाल किया
- नामांकन रैली का वीडियो वायरल
- निजी वाहन पर पुलिस की बत्ती और लोगो लगाना गंभीर अपराध
वैशाली: Tej Pratap Yadav News Today: बिहार चुनाव की सरगर्मी के बीच पूर्व सीएम लालू प्रताप यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल महुवा विधानसभा सीट से नामांकन भरने के दौरान उन्होंने ऐसी गलती कर दी कि अब मामला निर्वाचन आयोग तक पहुंच चुका है। इतना ही नहीं जन शक्ति दल प्रमुख तेज प्रताप के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जा चुका है। ऐसे में अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि निर्वाचन आयोग उनकी उम्मीदवारी रद्द कर सकती है।
Tej Pratap Yadav News Today: मिली जानकारी के अनुसार जन शक्ति दल नेता तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है और 16 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे। नामांकन दाखिल करने के दौरान तेज प्रताप यादव न सिर्फ दल-बल के साथ पहुंचे बल्कि पुलिस की गाड़ी जिसमें नीली लाल बत्ती लगी हुई थी उसका उपयोग किया। इसके बाद तेज प्रताप यादव की नामांकन रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसके बाद क्षेत्रीय अधिकारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब इसकी जांच की गई तो पाया गया कि जिस गाड़ी में निली और लाल बत्ती के साथ पुलिस का लोगो लगा हुआ था वो निजी गाड़ी है। जांच में पाया गया कि ये एसयूवी सिद्धनाथ सिंह के बेटे प्रमोद कुमार यादव की है। उन्होंने आगे बताया कि निजी वाहन में पुलिस की बत्ती और लोगो लगाना गंभीर अपराध है। मामले को लेकर वाहन मालिक और ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आगे की कर्रवाई कर रही है।

Facebook



