वाराणसी साड़ी फैक्टरी आग : नीतीश ने हादसे को दुखद बताया, अनुग्रह राशि की घोषणा

वाराणसी साड़ी फैक्टरी आग : नीतीश ने हादसे को दुखद बताया, अनुग्रह राशि की घोषणा

  •  
  • Publish Date - April 14, 2022 / 10:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 06:51 AM IST

पटना-अररिया, 14 अप्रैल (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मदनपुरा इलाके के अशफाक नगर में एक साड़ी फिनिशिंग फैक्टरी में आग लगने से हुई चार मजदूरों की मौत पर शोक जताया।

नीतीश ने हादसे को दुखद बताते हुए उसमें मारे गए बिहार के दो श्रमिकों के परिजनों के प्रति संवेदना जतायी और उनके परिजनों को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नयी दिल्ली को निर्देश दिया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के साथ आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के अशफाक नगर में साड़ी फिनिशिंग फैक्टरी के एक कमरे में बृहस्पतिवार को मजदूर खाना बना रहे थे उसी दौरान आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग लगने से मौके पर काम कर रहे चार मजदूरों की झुलसकर मौत हो गई।

हादसे में मारे गए बिहार के श्रमिकों की पहचान अररिया शहर के वार्ड-11 के डम्हैली इलाका निवासी मुंतशिर व अररिया प्रखंड के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के दियागंज गांव निवासी नवयुवक एजाज उर्फ चुन्ना के रूप में हुई है।

भाषा सं अनवर अर्पणा

अर्पणा