Vande Bharat: SIR पर तकरार..चुनाव को बहिष्कार! SIR काे लेकर बिहार में इतना विवाद क्यों हो रहा है? देखें वीडियो

Bihar Election : SIR पर तकरार..चुनाव को बहिष्कार! SIR काे लेकर बिहार में इतना विवाद क्यों हो रहा है? देखें वीडियो

Vande Bharat: SIR पर तकरार..चुनाव को बहिष्कार! SIR काे लेकर बिहार में इतना विवाद क्यों हो रहा है? देखें वीडियो

Bihar Election | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 24, 2025 / 11:42 pm IST
Published Date: July 24, 2025 11:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • SIR प्रक्रिया को लेकर बिहार में सियासी संग्राम
  • विपक्ष ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी
  • चुनाव आयोग ने फर्जी वोटरों की पहचान के लिए SIR को जरूरी बताया

बिहार: Bihar Election बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों को आने में अभी भी थोड़ा वक्त है। इससे पहले पक्ष-विपक्ष ने वोटर वेरिफिकेशन को बिहार से निकालकर देश का सबसे बड़ा पॉलिटिकल मुद्दा बनाने की कोशिश की, लेकिन जब से चुनाव आयोग ने इस बारे उठाए गए सवालों पर स्थिति साफ की है, तब से NDA उल्टे महागठबंधन नेताओं को ये कहकर घेर रहा है कि बिना फर्जी वोटर्स के RJD-कांग्रेस चुनाव जीत ही नहीं सकते।

Read More: IEX Share Crash: मार्केट कपलिंग का साया! IEX के शेयर 20% से ज्यादा धड़ाम, जानिए सरकार ने ऐसा कदम क्यों उठाया? 

Bihar Election बिहार में वोटर वेरिफिकेशन की SIR प्रक्रिया को लेकर दिल्ली से लेकर राजधानी पटना तक सियासी घमासान मचा है। गुरूवार को भी संसद भवन के बाहर प्रदर्शन हुआ और सोनिया गांधी भी पहली बार इसमें शामिल हुई। पटना में RJD नेता तेजस्वी यादव चुनाव आयोग पर जमकर बरसे। चुनाव के बहिष्कार के विकल्प पर विचार की बात कहकर बड़ा दांव चल दिया।

 ⁠

Read More: Gold Silver Price Today: धनरतेरस का एहसास जुलाई में! सोने-चांदी की कीमतों में अचानक बड़ी गिरावट 

तेजस्वी यादव के इस दांव को NDA नेताओं ने संभावित हार की हताशा करार देकर पलटवार किया। SIR पर जारी घमासान के बीच चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भी इस पर सवाल खड़े करने वालों को जवाब दिया। ज्ञानेश कुमार ने शुद्ध मतदाता सूची को निष्पक्ष चुनाव और मजबूत लोकतंत्र की आधारशिला बताया।

वहीं इस पर सवाल खड़े करने वालों से पूछा, क्या चुनाव के बहिष्कार के डर से चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाए, जिन लोगों की पहले मौत हो चुकी है, उन्हें वोट डालने दे? जो लोग बिहार से स्थायी रूप से बाहर शिफ्ट हो चुके हैं, क्या उन्हें बिहार में वोटिंग का अधिकार मिलना चाहिए? क्या फर्जी वोटरों और घुसपैठियों को वोट डालने देना चाहिए? और क्या जो लोग बिहार से बाहर शिफ्ट हो गए हैं, उन्हें दो-दो जगहों पर वोटिंग का अधिकार दिया जाए? क्या चुनाव आयोग डरकर या बहकावे में आकर लोकतंत्र की हत्या होने दे?

बिहार में SIR को लेकर NSUI ने पटना में गुरूवार को उग्र प्रदर्शन किया। जिसे काबू करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन और लाठीचार्ज का सहारा लिया। कुल मिलाकर SIR को लेकर संसद से सड़क तक संग्राम छिड़़ा है। 26 जुलाई को वोटर वेरिफिकेशन की चुनाव आयोग की SIR प्रक्रिया पूरी हो रही है। इसके दो दिन बाद 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई बेहद महत्वपूर्ण होने जा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।