चाचा के लिए हाजीपुर सीट कुर्बान करेंगे चिराग पासवान? इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, जनता के लिए कही ये बात
Chirag Paswan will contest again from Jamui: सबसे बड़ी बात ये है कि खुद चिराग पासवान बिहार की कौन सी सीट से चुनाव लड़ेंगे।
Chirag Paswan will contest again from Jamui
Chirag Paswan will contest again from Jamui : नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एनडीए और विपक्ष गठबंधन इंडिया ने तैयारियां तेज कर दी हैं। तो वहीं लोकसभा चुनाव में दोनों पक्षों के लिए बिहार काफी महत्वपूर्ण राज्य है। नीतीश के एनडीए से जाने के बाद अब चिराग पासवन ने अपनी पार्टी को एनडीए में पुन: विलय कर लिया है। ऐसे में अब ये कयास लगाए जा सकते हैं कि चिराग पासवान पार्टी को देखते हुए सीटों का दावा कर सकते हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि खुद चिराग पासवान बिहार की कौन सी सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस बात का खुलासा हो चुका है। ऐसा हो सकता है कि चिराग पासवान अपने चाचा पशुपति पारस के लिए हालीपुर सीट को कुर्बान कर सकते हैं।
read more : एक बार फिर मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, इस दिन सागर में जनसभा को करेंगे संबोधित
जमुई से फिर से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान
Chirag Paswan will contest again from Jamui : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को घोषणा की कि वह जमुई से फिर से चुनाव लड़ेंगे। वह मौजूदा लोकसभा में लगातार दूसरी बार इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह कयास लगाए जा रहे थे कि चिराग अपना संसदीय क्षेत्र बदलकर हाजीपुर से किस्मत आजमाने की योजना बना रहे हैं, जिसपर उनका यह बयान आया है। हाजीपुर सीट का दशकों तक चिराग के पिता राम विलास पासवान ने प्रतिनिधित्व किया था।
पशुपति पारस हाजीपुर से लड़ेंगे चुनाव
चिराग पासवान ने कहा कि मैं राजनीति, कौन कहां से चुनाव लड़ेगा जैसी चीजों पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगा। लेकिन मैं जमुई के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं इस जिले को बिहार के सबसे विकसित जिलों में से एक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं यहां एक युवा के रूप में आया हूं और रहूंगा जब तक मैं बूढ़ा नहीं हो जाता, यहीं रहूंगा।
चिराग का अपने चाचा पशुपति कुमार पारस के साथ झगड़ा चल रहा है। पशुपति पारस वर्तमान में हाजीपुर का प्रतिनिधित्व करते हैं और दो साल उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के अन्य सांसदों को अपने साथ लेकर एक अलग गुट बना लिया था और बाद में केंद्रीय मंत्री बनाए गए थे। पारस के नेतृत्व वाले समूह को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के रूप में जाना जाता है, वहीं चिराग के नेतृत्व वाले समूह को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) कहा जाता है।
चिराग पासवान ने हाल ही में दावा किया था कि उनके दिवंगत पिता रामविलास चाहते थे कि वह हाजीपुर से 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ें। पासवान 2019 में राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित हुए थे। चिराग के इस दावे का पारस ने पुरजोर विरोध किया।

Facebook



