JDU और RJD का होगा विलय? सामाजिक न्याय के नारे पर शुरू हुई चर्चा |

JDU और RJD का होगा विलय? सामाजिक न्याय के नारे पर शुरू हुई चर्चा

जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट से इन अटकलों को और हवा मिल गई है। ललन सिंह ने अपने पोस्ट में सामाजिक न्याय का नारा दिया जो कि अक्सर आरजेडी का हुआ करता है।

JDU और RJD का होगा विलय? सामाजिक न्याय के नारे पर शुरू हुई चर्चा

CM Nitish Kumar met Lalu Yadav in Delhi

Modified Date: November 29, 2022 / 04:52 am IST
Published Date: October 31, 2022 1:17 pm IST

JDU and RJD merger : पटना। बिहार की राजनीति में बड़े ​परिवर्तन की चर्चा हो रही है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की आरजेडी के विलय के कयास लग रहे हैं। दोनों पार्टियों के सुर में सुर मिलते नजर आ रहे हैं। जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट से इन अटकलों को और हवा मिल गई है। ललन सिंह ने अपने पोस्ट में सामाजिक न्याय का नारा दिया जो कि अक्सर आरजेडी का हुआ करता है।

read more:  सरदार पटेल ने देश को विभाजित करने वालों के मंसूबों को नाकाम किया: गृहमंत्री शाह

बता दें कि जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने पार्टी के 19वें स्थापना दिवस पर ट्विटर पर पोस्ट कर बधाई दी। उन्होंने लिखा कि जनता दल (यूनाइटेड) के 19वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बिहार एवं देशभर के कार्यकर्ता और नीतीश कुमार को बधाई, आभार एवं शुभकामनाएं। सब मिलकर ‘सामाजिक न्याय के साथ विकास’ की त्वरित गति में बिहार को विकसित प्रदेश बनाकर रहेंगे।

read more:  मां ने रेत डाला अपने दो मासूमों का गला ; फिर खुदकुशी की कोशिश की

गौरतलब है कि जनता दल के शरद गुट और समता पार्टी के विलय के बाद 30 अक्टूबर 2003 में जेडीयू का गठन हुआ था। उसके बाद नीतीश कुमार इस पार्टी के सर्वेसर्वा बन गए। जेडीयू सुशासन और विकास का नारा देकर बिहार की सत्ता पर काबिज हुई और तब से नीतीश इसी नारे के साथ राजनीति कर रहे हैं। अब जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने नारे में विकास के साथ सामाजिक न्याय को भी शामिल कर लिया है।

read more: गुजरात पुल हादसे की वजह से केजरीवाल ने हरियाणा के आदमपुर में रोड शो किया रद्द

आरजेडी-जेडीयू को होगा विलय?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद से इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि आरजेडी और जेडीयू का विलय होगा। सीएम नीतीश और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी-अपनी पार्टियों का विलय करके एक नए मजबूत दल का निर्माण कर सकते हैं, जो बिहार ही नहीं बल्कि देशभर में बीजेपी को चुनौती देगा। हालांकि, अभी तक दोनों पार्टियों की ओर से इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि अंदरखाने विलय पर बात चल रही है। दोनों ही दल एक नए नाम और नए निशान के साथ नई पार्टी के रूप में सामने आ सकते हैं।

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।