अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी एक लाख रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार |

अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी एक लाख रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी एक लाख रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 04:34 PM IST, Published Date : September 28, 2021/7:00 pm IST

पटना, 28 सितंबर (भाषा) बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने भागलपुर जिले के शाहकुंड अंचल के अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी अभिनंदन प्रसाद सिंह को मंगलवार को एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पटना स्थित ब्यूरो कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभिनंदन को परिवादी और शाहकुंड अंचल अंतर्गत खैरा गांव निवासी मोहम्मद इकबाल की शिकायत पर मंगलवार को एक लाख रुपए रिश्वत के तौर पर लेते हुए गिरफ्तार किया ।

इकबाल ने शिकायत की थी कि आरोपी द्वारा एक भूखंड का दाखिल खारिज करने के एवज में रिश्वत के तौर पर उक्त राशि की मांग की जा रही है ।

परिवादी की शिकायत पर मामले की जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर पुलिस उपाधीक्षक अरूण पासवान के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने अभिनंदन को उनके आवास पर गिरफ्तार किया ।

आरोपी से पूछताछ के बाद उन्हें भागलपुर स्थित निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा ।

भाषा

अनवर रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)