हिंदी दिवस की शुभकामनाएं | Hindi Diwas 2023
प्रवीण कुमार गुप्ता (प्रगु)
सीनियर असिस्टेंट एडिटर, IBC24
अभिमान हमें है खुद पर
कि हम ‘हिंदी’ हैं
देश हमारा हिंदी है
वेश हमारा हिंदी है
हम हिंदी में खाते-पीते हैं
हिंदी में ही जीते-मरते हैं
रोटी थाली में हिंदी की
घूंट नीर के हिंदी हैं
हंसी-ठिठोली हिंदी की
करुणा, क्रंदन हिंदी है
वेग पवन का हिंदी है
तो बहती जलधारा हिंदी है
मिलना-जुलना हिंदी है
और बिछड़े तो दुख हिंदी है
हिंदी ही आवेग हमारा
और ठहरे तो हिंदी है
रास्ता-मंजिल, पग-पग हिंदी
जीवन सफर भी हिंदी है
उठकर गिरना, गिरके संभलना
हर सीख बड़ों की हिंदी है
भाषा तो कई एक हैं मगर
खून में बसती हिंदी है
– प्रगु
यह भी पढ़ें – भिलाई में ‘बीए पास’ | Crime कथा

Facebook



