Raipur Markets in Diwali: रायपुर में नजर आने लगी दिवाली की रौनक!.. क्या आप भी हैं खरीदी के लिए तैयार? जानें कहाँ सज रही हैं दुकानें

जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे रायपुर का बाजार दीपों की रौशनी और सजावट से जगमगा उठा है। गोलबाजार से लेकर रिंग रोड तक दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। यहां जानिये कौन कौन से मार्केट हैं जो शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं।

  •  
  • Publish Date - October 14, 2025 / 02:20 PM IST,
    Updated On - October 14, 2025 / 02:34 PM IST

Image Source: AI Generated

HIGHLIGHTS
  • रायपुर के बाजारों में दिवाली की रौनक और भीड़ देखने लायक है।
  • 21 अक्टूबर की शाम को लक्ष्मी और गणेश पूजन किया जाएगा।
  • भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने खास ट्रैफिक प्लान बनाया है।

Raipur Markets in Diwali: दीपों के पर्व दीवाली की तारीख को लेकर इस बार लोगों के बीच कुछ भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। अमावस्या तिथि दो दिन 20 और 21 अक्टूबर पड़ने के कारण लोग इस कन्फ्यूजन में थे कि लक्ष्मी पूजन किस दिन किया जाए। हालांकि अब ज्योतिषाचार्यों ने स्पष्ट कर दिया है कि इस साल दीपावली 21 अक्टूबर (सोमवार) को मनाई जाएगी और इसी दिन लक्ष्मी-गणेश पूजन किया जाएगा। इस बार की दिवाली शॉपिंग के लिए अगर आप प्लान बना रहे हैं तो रायपुर के ऐसे कई मार्केट हैं जहाँ ट्रेडिशन और मॉडर्न स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है।

जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे रायपुर का बाजार दीपों की रौशनी और सजावट से जगमगा उठा है। गोलबाजार, मालवीय रोड, सदर बाजार से लेकर रिंग रोड तक दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। हर गली, हर चौक पर दीये, झालरें, मोमबत्तियाँ और सजावटी तोरण नजर आ रहे हैं। आप दीवाली की तैयारियों में जुटे हैं, तो इन जगहों पर ज़रूर जाएं:

गोल बाजार

शुरुआत गोलबाजार से करें जहां हर दुकान पर आपको पारंपरिक पूजा सामग्री, मिट्टी के दीये, धूपबत्ती और रंगोली के रंगों की भरमार मिलेगी। रायपुर का गोल बाजार दिवाली की खरीदारी के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। यहाँ की ख़ास बात है की यहां सस्ती मेहेंगी दोनों ही चीज़ें बहुत आसानी से मिल जाती हैं। यहां हर गली में पूजा से जुड़ी चीज़ें मिल जाती हैं दीये, धूपबत्तियाँ, रंगोली के रंग और सजावट का पूरा सेट। त्योहार के दिनों में यहां की रौनक और भीड़ देखने लायक होती है।

पंडरी मार्केट

अगर आप नए कपड़ों या एथनिक वियर की तलाश में हैं तो पंडरी मार्केट इसके लिए बेस्ट जगह है। यहां साड़ी, सूट, सिल्क और कॉटन के ढेरों ऑप्शन मिलते हैं। फैशन स्टोर्स पर फेस्टिव डिस्काउंट भी चल रहे हैं जिससे शॉपिंग मज़ेदार और बजट-फ्रेंडली दोनों बन जाती है।

 

लाखे नगर

दिवाली के सीजन में लाखे नगर का बाजार हर साल एक अलग सी रौनक के लिए जाना जाता है। यहाँ सजावट के सामान, कपड़ों और मिठाइयों की कई दुकानें लगती हैं।त्योहार के दौरान बाजार देर रात तक खुला रहता है।

सदर बाजार

सदर बाजार रायपुर का सबसे पुराना और मशहूर बाजार है। पहले ये सिर्फ मिट्टी के दीयों और पारंपरिक सामान के लिए जाना जाता था लेकिन अब ये इलेक्ट्रिक झालरों, लाइटिंग सीरीज़ और गिफ्ट पैकिंग आइटम्स का बड़ा हब बन चुका है। यहां इतनी वैरायटी है कि एक बार जाने के बाद खाली हाथ लौटना मुश्किल है। पुराने जमाने की दुकानों और नए ट्रेंड्स का परफेक्ट कॉम्बिनेशन ही सदर बाजार की खास पहचान है।

इसके साथ ही दिवाली के दौरान शहर में बढ़ने वाले ट्रैफिक दबाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यापक ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। यातायात पुलिस रायपुर ने शहर के सबसे ज्यादा भीड़ वाले बाजार क्षेत्रों को चार जोन में बाँट कर ख़ास यातायात व्यवस्था बनाई है, ताकि त्योहारों के दौरान नागरिकों को जाम की समस्या से राहत मिल सके। इन सभी चारों बाजार क्षेत्रों में आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक के 50-50 अधिकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया है जो निरंतर इन क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्था बनाएंगे:

मुख्य जोन: मालवीय रोड, गोल बाजार, सदर बाजार एवं एमजी रोड

दूसरा जोन: पंडरी कपड़ा मार्केट क्षेत्र

तीसरा जोन: तेलीबांधा बाजार क्षेत्र

चौथा जोन: पुरानी बस्ती बाजार क्षेत्र

नोट- आलेख में व्यक्त विचारों से IBC24 अथवा SBMMPL का कोई संबंध नहीं है। हर तरह के वाद, विवाद के लिए लेखक व्यक्तिगत तौर से जिम्मेदार हैं।

ये भी पढ़ें-

इस साल दिवाली और लक्ष्मी पूजन किस दिन है?

21 अक्टूबर, सोमवार को दीवाली और लक्ष्मी-गणेश पूजन होगा।

रायपुर में दिवाली शॉपिंग के लिए कौन-कौन सी जगहें सबसे मशहूर हैं?

गोलबाजार, पंडरी मार्केट, लाखे नगर और मालवीय रोड प्रमुख शॉपिंग डेस्टिनेशन हैं।

ट्रैफिक व्यवस्था में क्या बदलाव किए गए हैं?

यातायात पुलिस ने भीड़ वाले बाजारों को चार जोनों में बाँटकर विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है।