बाड़मेर में बारिश के बाद सर्पदंश के एक दिन में 13 मामले सामने आये

बाड़मेर में बारिश के बाद सर्पदंश के एक दिन में 13 मामले सामने आये

Modified Date: June 19, 2023 / 07:46 pm IST
Published Date: June 19, 2023 7:46 pm IST

जयपुर, 19 जून (भाषा) राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन इलाके में हालिया बारिश के बाद सर्पदंश के एक ही दिन में 13 मामले सामने आये हैं। चौहटन ब्लाक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम जीवन राम विश्नोई ने बताया कि रविवार को सर्पदंश के बाद उल्टी और घबराहट की शिकायत पर 13 लोग उपचार के लिये अस्पताल पहुंचे थे।

अधिकतर मरीजों की जांच में उनकी स्थिति सामान्य होने पर उपजिला अस्पताल में ही उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि उपचार के कुछ समय बाद आठ मरीजों की स्थिति सामान्य होने पर उन्हें घर भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार व शनिवार को अत्यधिक बरसात के बाद बढ़ी उमस तथा नमी के कारण सांप आदि बिलों से बाहर निकल रहे हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि सर्पदंश के मरीज चाडार, धारासर, नवातला जेतमाल, खारिया राठोडान, गंगाला, उपरला, सनाऊ, सादुल की गफन और कापराऊ गांवों से आए हैं।

भाषा कुंज पृथ्वी

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में