Rajasthan Assembly Election 2023: इस बार प्रदेश के 14 लाख से ज्यादा वोटर्स नहीं कर पाएंगे मतदान? वजह जानकर कांग्रेस-भाजपा के उड़े होश

इस बार प्रदेश के 14 लाख से ज्यादा वोटर्स नहीं कर पाएंगे मतदान, वजह जानकर कांग्रेस-भाजपा के उड़े होश! Rajasthan Assembly Election 2023

Rajasthan Assembly Election 2023: इस बार प्रदेश के 14 लाख से ज्यादा वोटर्स नहीं कर पाएंगे मतदान? वजह जानकर कांग्रेस-भाजपा के उड़े होश
Modified Date: October 10, 2023 / 03:53 pm IST
Published Date: October 10, 2023 3:50 pm IST

जयपुर: Rajasthan Assembly Election 2023 चुनाव आयोग ने पांच राज्यों की चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है, जिसके सियासी गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है। निर्वाचन आयोग के साथ-साथ सभी राजनीति दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने भाजपा कांग्रेस सहित सभी दलों के माथे पर चिंता की लकीर खिंच दी है। ऐसा कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव 2023 में प्रदेश के बरीक 14 लाख वोटर मतदान नहीं कर पाएंगे। इसकी वजह चाहे जो भी हो, लेकिन है तो ये चिंता वाली बात।

Read More: Vidhansabha Chunav 2023: बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी में शोक की लहर, अचानक इस नेता की हुई मौत

Rajasthan Assembly Election 2023 एक रिपोर्ट के मुताबिक शादियों के कार्यक्रम के कारोबार से जुड़े लोगों का मानना है कि चुनाव आयोग ने राजस्थान के सभी 51,756 मतदान केंद्रों पर 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है। लेकिन इन शादियों की वजह से राज्य में मतदान प्रतिशत प्रभावित हो सकता है। बताया जा रहा है कि पूरे प्रदेश में इस बार 50 हजार शादियां होने की संभावना है।

 ⁠

Read More: Seema Haider Movie: सिनेमाघरों में दिखेगी सीमा हैदर-सचिन की प्रेम कहानी, शुरू हुई फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ की शूटिंग

ऑल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मानें तो इस बार देवउठनी एकादशी शादियों के लिए सबसे शुभ अवसर है, और हिंदू समुदाय की सभी जातियों के लोग इस दिन विवाह कार्यक्रम करना पसंद करते हैं। इस साल देवउठनी एकादशी के मौके पर 23 नवंबर को 50,000 से अधिक शादियां होने की उम्मीद है। बताया गया कि राजस्थान में टेंट डीलर, इवेंट मैनेजर समेत करीब 4 लाख व्यापारी हैं। इनके अलावा राज्य में कैटरिंग, फूल, बैंड और कोरियोग्राफर्स आदि सर्विसेज से लगभग 10 लाख लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से विवाह उद्योग से जुड़े हुए हैं। जाहिर है कि इनमें से अधिकांश लोग उस दिन व्यस्त रहेंगे। शादी के मौके पर लोग बड़े पैमाने पर शादी पार्टियों में शामिल होने दूसरे शहरों/जिलों में जाते हैं। इसी तरह, कैटरर्स, इलेक्ट्रीशियन, फूल विक्रेता, बैंड पार्टियां और शादी के कामों से जुड़े अन्य लोग पूरे दिन व्यस्त रहते हैं। अब उनमें से कई लोग इस वजह से मतदान करना छोड़ सकते हैं।”

Read More: Chhattisgarh Assembly Election 2023 : पूर्व सीएम रमन सिंह ने बताया कब होगा बचे हुए पांच प्रत्याशियों का ऐलान, दूसरी सूची को लेकर कह दी ये बड़ी बात 

इस मसले पर BJP नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान भी आया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि 23 नवंबर को शादियों का बड़ा दिन होने के बाद भी वोटिंग पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी कार्यकर्ता हर मतदाता को मतदान केंद्रों तक लाने की कोशिश करेंगे और इसमें सफल भी होंगे।

Read More: Siyasi Kisse: मात्र 250 रुपए के चलते मुख्यमंत्री ने गवां दी सीएम की कुर्सी, माने जाते थे इंदिरा के चाणक्य, छत्तीसगढ़ की इस सीट से लड़े थे चुनाव, जानिए क्या हुआ था?

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने सोमवार (9 अक्टूबर) को पांच राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। चुनाव आयोग के अनुसार, सबसे पहले मिजोरम में 7 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरण में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। मध्य प्रदेश और राजस्थान में एक चरण में चुनाव होगा। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को और राजस्थान में 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। सबसे आखिर में तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक 3 दिसंबर को सभी राज्यों के चुनाव के नतीजे एक साथ आएंगे।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"