प्रदेश में 2 दिनों तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगेे 19 हजार पटवारी, जियो एप से गिरदावरी का विरोध
मध्यप्रदेश में 2 दिनों तक 19 हजार पटवारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। ये पटवारी जियो एप से गिरदावरी का विरोध कर रहे हैं। MP पटवारी संघ ने सामूहिक अवकाश के लिए पत्र लिखा है, जिसके बाद आगामी दो दिनों तक राजस्व के काम प्रभावित होंग।
mp news
भोपाल। मध्यप्रदेश में 2 दिनों तक 19 हजार पटवारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। ये पटवारी जियो एप से गिरदावरी का विरोध कर रहे हैं। MP पटवारी संघ ने सामूहिक अवकाश के लिए पत्र लिखा है, जिसके बाद आगामी दो दिनों तक राजस्व के काम प्रभावित होगा।
ये भी पढ़ें: सोनिया, राहुल, प्रियंका से मिले बघेल, उप्र चुनाव और छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं पर चर्चा की
खेत में खड़ी फसलों की गिरदावरी का काम आफलाइन के बजाय आनलाइन करने संबंधी शासन के निर्णय का विरोध शुरू हो गया है। तकनीकी समस्याओं से जूझ रहे पटवारियों ने इसे लेकर सांकेतिक विरोध भी शुरू कर दिया है। बुधवार से जिले की सभी तहसीलों में नियुक्त पटवारी हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने विरोधस्वरूप 2 दिन का सामूहिक अवकाश लिया है।
ये भी पढ़ें: ब्रिटिश शराब पर सीमा शुल्क में धीरे-धीरे कटौती करे सरकार : सीआईएबीसी

Facebook



