21 साल की युवती ने सेबी अधिकारी बनकर ठग लिए 13 लाख 78 हजार, सहारा कंपनी से क्लेम की राशि दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, गिरफ्तार | 21 year old girl cheated by becoming a SEBI officer 13 lakh 78 thousand

21 साल की युवती ने सेबी अधिकारी बनकर ठग लिए 13 लाख 78 हजार, सहारा कंपनी से क्लेम की राशि दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, गिरफ्तार

शहर के आमाखेरवा निवासी विजय कुमार वर्मा ने एक साल पहले थाना मनेन्द्रगढ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसे अंजली नामक महिला का फोन आया जिसने सहारा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : September 27, 2021/5:49 pm IST

मनेंद्रगढ़। शहर के आमाखेरवा निवासी विजय कुमार वर्मा ने एक साल पहले थाना मनेन्द्रगढ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसे अंजली नामक महिला का फोन आया जिसने सहारा कंपनी में आपका पैसा जमा है कहकर बातचीत शुरू की और खुद को SEBI हैदराबाद का अधिकारी बताया था।

चूंकि पीड़ित का पहले से सहारा कंपनी में पैसा जमा था इसलिये वह उनकी बातो में आकर लगातार बात करता रहा, इस बीच करीब 06 लोग अंजली शर्मा, उल्लास मधुकर, रघुवीर सिंह, एस०के० मदन, अर्चना मल्होत्रा ने सहारा कपंनी से 70 लाख रूपये का क्लेम दिलाने के नाम पर 13 लाख 78 हजार 100 रुपये क्लेम व अन्य प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ठगी कर ली।

read more: भारत में सबसे पहले इस शख्स ने पास की थी IAS की परीक्षा, बॉम्बे प्रेसीडेंसी में दी गई थी पहली पोस्टिंग

मामले की जांच के बाद थाना मनेन्द्रगढ एवं सायबर सेल संयुक्त टीम द्वारा दिल्ली में कैम्प कर आरोपियों को पता साजी की जा रही थी, इसी दौरान आरोपियों में नैना सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी अशोक नगर, मंडोली दिल्ली को घेरा बंदी कर पकडा गया। पूछताछ दौरान आरोपियों ने बताया कि वह किराए का आफिस लेकर किराये के लड़के, लड़कियां रखकर इस प्रकार का कृत्य करते हैं, प्रार्थी ने जिस एमओएफ सर्विसेज के अकाउण्ट में पैसा डाला था वह कंपनी आरोपी नैना सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है। और वह खाता भी नैना सिंह के नाम से है उस राशि को आरोपियों के द्वारा निकाला गया है ।

read more: शिवसेना नेता अडसुल को समन देने मुंबई में उनके आवास पहुंची ईडी की टीम
नैना सिंह के पास से विभिन्न कंपनियों के 9 नग मोबाइल, 9 नग एटीएम कार्ड, 2 नग आधार कार्ड, 1 नग पेन कोर्ड जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया है। अन्य साथियों के बारे में तलाश की जा रही है।

 
Flowers