This person was the first to pass the IAS exam in India, the first posting was given in Bombay Presidency

भारत में सबसे पहले इस शख्स ने पास की थी IAS की परीक्षा, बॉम्बे प्रेसीडेंसी में दी गई थी पहली पोस्टिंग

This person was the first to pass the IAS exam in India, the first posting was given in Bombay Presidency

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : September 27, 2021/4:45 pm IST

नई दिल्लीः आईएएस की परीक्षा को देश की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा मानी जाती है। लोग इस परीक्षा को पास करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते है। इस दौरान परीक्षार्थी सोशल मीडिया के साथ साथ निजी जीवन के तमाम सुख-सुविधाओं का त्याग कर देते है। लेकिन क्या आप जानते है कि देश का सबसे पहले आईएएस अधिकारी कौन है? कई लोग इस सवाल के जवाब चकरा जाते है। चलिए इस सवाल का जवाब देते है।

read more : एक्टर ने बताया कैसे उन्हें लड़कियों ने कर दिया बर्बाद, फिल्मों में कर चुके हैं 350 से ज्यादा रेप

रवींद्रनाथ टैगोर के बड़े भाई सत्येंद्रनाथ टैगोर पहले भारत के पहले आईएएस अधिकारी थे, जिन्होनें साल 1864 में सिविस सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की थी। सत्येंद्रनाथ टैगोर परीक्षा की तैयारी करने के लिए भारत से इंग्लैंड गए हुए थे। साल 1863 में आयोजित सिविल सर्विस एग्जाम की परीक्षा पास की और 1864 में बतौर आईएएस बनकर भारत लौटे। इसके बाद उन्हें बॉम्बे प्रेसीडेंसी में तैनात किया गया था और कुछ महीनों के बाद अहमदाबाद शहर में तैनात किया गया।

read more : केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ.एल मुरूगन बने राज्यसभा सांसद, विधानसभा में रिटर्निंग ऑफिसर ने की घोषणा

बता दें कि 1854 में अंग्रेजों ने सिविल सर्विस परीक्षाओं की शुरूआत की थी। जिसके बाद से आज तक भारत में ये परीक्षा आयोजित होती है। अधिकारी बनने के लिए देश के लाखों युवा इस परीक्षा में भाग लेते है।