प्रदेश में 4 नई नगर परिषद का हुआ गठन, जानिए किन जगहों को मिला नगरीय निकाय का दर्जा
मध्यप्रदेश में 4 नई नगर परिषदों का गठन किया गया है, राज्य शासन ने गठन के बाद राजपत्र में इसकी जानकारी प्रकाशित कर दी है। जारी अध्यादेश के मुताबिक प्रदेश के तीन जिलों में 4 नगर परिषदों को गठन किया गया है।
भोपाल। मध्यप्रदेश में 4 नई नगर परिषदों का गठन किया गया है, राज्य शासन ने गठन के बाद राजपत्र में इसकी जानकारी प्रकाशित कर दी है। जारी अध्यादेश के मुताबिक प्रदेश के तीन जिलों में 4 नगर परिषदों को गठन किया गया है।
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh में धीमी हुई Corona की रफ्तार | मरीजों के Recovery Rate में सुधार |COVID-19 Update
जिन जगहों को नगरीय निकाय का दर्जा मिला है उमें अनूपपुर जिले में नगर परिषद बरगवां (अमलाई), वहीं सिंगरौली जिले में सरई और बरगवां को और सागर जिले में कर्रापुर नगर परिषद का गठन किया गया है। इन जगहों को नगर परिषद का दर्जा मिलने के बाद यहां लोगों में काफी हर्ष है।
ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को अब SMS, Whatsapp और ईमेल के जरिए भेजे जाएंगे बिल, ऊर्जा सचिव ने समीक्षा बैठक में लिया फ़ैसला

Facebook



