इस जिले में एक दिन में मिले डेंगू के 50 पॉजिटिव केस, 48 इलाके बने हॉटस्पॉट
50 positive cases of dengue were found in this district in a day, 48 areas became hotspots
मंदसौर, मध्यप्रदेश। मंदसौर जिले में डेंगू के बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रशासन के तमाम प्रयास और डेंगू के कंट्रोल करने के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं।
पढ़ें- दिवंगत पंचायत शिक्षकों के परिजनों की हड़ताल 57 दिन बाद खत्म, समिति के साथ बैठक के बाद फैसला
बीते 24 घंटों में जिले मे डेंगू के 50 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।यहां यहां अब तक 1908 किए गए टेस्ट में 936 मरीजों कि डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है…इनमें 736 व्यक्ति अब तक रिकवर हो चुके हैं।
वहीं 199 लोगों का इलाज चल रहा है, जिले में 63 हॉटस्पॉट एरिया थे। अवेयरनेस प्रोग्राम के बाद अब भी 48 एरिया हॉटस्पॉट बने हुए हैं।
पढ़ें- टीवी शो.. तारक मेहता की ‘सोनू’ बनेंगी सलमान खान के शो का हिस्सा? हॉटनेस से जीत रही फैंस का दिल
हॉटस्पॉट इलाकों में जिला प्रशासन नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सर्वे कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

Facebook



