टीवी शो.. तारक मेहता की ‘सोनू’ बनेंगी सलमान खान के शो का हिस्सा? हॉटनेस से जीत रही फैंस का दिल
TV show.. Taarak Mehta's 'Sonu' to be a part of Salman Khan's show? Winning hearts of fans with hotness
मुंबई। टीवी शो तारक मेहता की सोनू अब सयानी हो चुकी है। सलमान खान के शो बिग बॉस का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
शो की लॉन्चिंग से पहले मीडिया में बीबी हाउस के अंदर जाने वाले सेलेब्स के नाम सामने आने लगे हैं। हालांकि इनकी ऑफिशियल कंफर्मेशन अभी तक नहीं हुई है।
पढ़ें- थर्ड वेव को लेकर बड़ा अपडेट, दुनियाभर में कोरोना के नए केस और मौतों में आई बड़ी कमी
खबरे हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस निधि भानुशाली सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर रिलयिटी शो का हिस्सा बन सकती हैं। तारक मेहता में निधि भानुशाली सोनू का रोल प्ले करती हैं।
निधि को बिग बॉस 15 के लिए अप्रोच किया गया है। निधि सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से छाई रहती हैं. अगर वे बिग बॉस 15 में दिखीं तो शो में निधि ग्लैमर का तड़का तो जरूर लगाएंगी।

Facebook



