दुबई। heavy rains in UAE संयुक्त अरब अमीरात में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश ने हर तरफ ताबाही मचा दिया है। यहां पूरे देश में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है। शुक्रवार को आई बाढ़ की वजह से यहां 7 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि देश में बीती रात भारी बारिश हुई जिससे देश में इमरजेंसी जैसी स्थिति हो गई है। जलजमाव से कई शहरो का संपर्क टूट गया है।
heavy rains in UAE भारी बारिश से मरने वाले के परिवारों को आंतरिक मंत्रायल ने संवेदना व्यक्त की है। ये विभिन्न एशियाई देशों के नागरिक है। कई कारें बह गईं। फिलहाल बाढ़ का पानी घटने के आसार नहीं हैं। भारी बारिश से बाढ़ में फंसे लोगों की लगातार बचाव अभियान जारी है। वहीं अब 879 लोगों को बचाया गया है।
वहीं अमीरात के मौसम विभाग ने पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसने कहा कि अगले कुछ दिनों में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही मौसम विभाग ने भारी बारिश की भी संभावना जताई है।
मैं तुमसे Video Sex करना चाहता हूं…शख्स ने की उर्फी…
14 hours agoरास्ते में खराब हो जाए गाड़ी तो नो टेंशन, बस…
14 hours agoबिल गेट्स और अंतरिक्ष यात्री राजा चारी ने भारत को…
15 hours agoजय जवान, जय किसान के साथ जय अनुसंधान भी हो…
16 hours ago