#SarkarOnIBC24: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की 2 सूचियों में 83 प्रत्याशियों का ऐलान, 18 विधायकों के कटे टिकट, 44 सामान्य सीटों में 25 ओबीसी प्रत्याशी

cg vidhan sabha chunav: जातियों का समीकरण साधती दिखी। न लिहाज पुरानों का.. न संकोच जातीय आंकड़ों में फिट-अनफिट विधायक जी का... यानि न चला नेताजी का आदमी.. न विरोध की ब्लैकमेलिंग का हथियार। चली तो सिर्फ एक चीज, विनेबिलिटी।

#SarkarOnIBC24: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की 2 सूचियों में 83 प्रत्याशियों का ऐलान, 18 विधायकों के कटे टिकट, 44 सामान्य सीटों में 25 ओबीसी प्रत्याशी

cg vidhan sabha chunav 2023

Modified Date: October 18, 2023 / 11:58 pm IST
Published Date: October 18, 2023 11:45 pm IST

83 candidates announced in 2 lists of Chhattisgarh Congress

cg vidhan sabha chunav 2023: रायपुर। कांग्रेस ने आज अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। लिस्ट आते ही गणित लगाना शुरू हो जाता है कि किसको टिकट मिला और किसका टिकट कटा…मुकाबले की तस्वीर साफ होते ही चुनावी बिसात पर पुख्ता प्लान भी आकार लेने लगते हैं…तो कांग्रेस की दूसरी लिस्ट से क्या है मैसेज…समझने की कोशिश करते हैं।

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में क्रशकैंडी कॉन्फिडेंस नजर आया। क्रशकैंडी कॉन्फिडेंस यानि भूपेश बघेल की वो तस्वीर जिसमें वे एक चुनावी बैठक में मोबाइल पर क्रशकैंडी गेम खेलते नजर आए थे। 53 नामों की लिस्ट में कांग्रेस अपने स्वभाव के उलट बेमुरव्वत टिकटें काटती दिखी। जातियों का समीकरण साधती दिखी। न लिहाज पुरानों का.. न संकोच जातीय आंकड़ों में फिट-अनफिट विधायक जी का… यानि न चला नेताजी का आदमी.. न विरोध की ब्लैकमेलिंग का हथियार। चली तो सिर्फ एक चीज, विनेबिलिटी।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की अब तक आईं 2 सूचियों में 83 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया। इनमें 29 ST और 9 SC सीटों के अलावा 44 सामान्य सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए.. 83 नामों में पार्टी ने 18 विधायकों के टिकट काट दिए। 44 सामान्य सीटों में 25 ओबीसी, 9 ब्राह्मण, 1 मुस्लिम के साथ ठाकुर, बनिया का संतुलन बनाया गया।

 ⁠

कांग्रेस की अब तक आई दो सूचियों में 3 खास बातें हैं। पहली, टीएस सिंहदेव ताकतवर दिखे, लेकिन जिम्मेदारी से भरा कांटों का ताज भी नजर आया। कांग्रेस अपने लिहाज, संकोच, आपसी खींचतान वाले कल्चर से बाहर निकलती नजर आई, जिससे 2024 बड़ी चुनौती के रूप में भाजपा के सामने हो सकता है। तीसरी बात, ये सूची सबकी सूची है। प्रदेश के बड़े नेता महंत, सिंहदेव, बघेल को बराबर-बराबर महत्व… कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है, इस बार के चुनाव में शेर-सवा शेर की जंग देखने को मिल सकती है।

read more: CG Kota Assembly Election: कोटा में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार.. तीन बड़े नामों के बाद होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इस सीट के नाम है ये अनोखा रिकॉर्ड भी

आइये अब जानते हैं दूसरी लिस्ट में किन विधायकों के टिकट कटे हैं…

मनेंद्रगढ़ से डॉ विनय जायसवाल…
रामानुजगंज से बृहस्पत सिंह…
सामरी से चिंतामणि महाराज…
प्रतापपुर से प्रेमसाय सिंह टेकाम…
लैलूंगा से चक्रधर सिंह सिदार…
पाली तानाखार से मोहित राम…
बिलाईगढ़ से चंद्रदेव राय…
धरसींवा से अनिता योगेंद्र शर्मा…
जगदलपुर से रेखचन्द जैन…
रायपुर ग्रामीण से सत्यनारायण शर्मा की जगह (बेटे पंकज शर्मा को टिकट)

read more: Contractual Employees Salary Hike: दिवाली से पहले संविदा कर्मचारियों को मिली सौगात, वेतन में 30 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला

 

चुनाव से जुड़ी अन्य खबरों के लिए देखिए सरकार


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com