प्रदेश में 9 IPS अधिकारियों का तबादला, इन जिलों के एसपी बदले गए..देखें सूची
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के 9 आईपीएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। कोरिया से संतोष सिंह को राजनांदगाँव, लंबे अरसे से दंतेवाड़ा में मौजुद अभिषेक पल्लव को जांजगीर जबकि प्रशांत ठाकुर को धमतरी वहीं प्रफुल्ल ठाकुर को कोरिया भेजा गया है।
ips transfer list cg
रायपुर,3 दिसंबर 2021। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के 9 आईपीएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। कोरिया से संतोष सिंह को राजनांदगाँव, लंबे अरसे से दंतेवाड़ा में मौजुद अभिषेक पल्लव को जांजगीर जबकि प्रशांत ठाकुर को धमतरी वहीं प्रफुल्ल ठाकुर को कोरिया भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: Charoda Mayor Election : चरोदा में कांग्रेस का मेयर बनना लगभग तय | मेयर और सभापति के लिए वोटिंग शुरु
इनके अलावा विवेक शुक्ला अब एसपी महासमुंद होंगे,जबकि प्रखर पांडेय को मुख्यमंत्री सुरक्षा की जवाबदेही दी गई है। सिद्धार्थ तिवारी को दंतेवाड़ा भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: उपमुख्यमंत्री की पत्नी, बेटी और बहू कोरोना संक्रमित, सीएम नीतीश के जनता दरबार में कोरोना विस्फोट
पूरी सूची यहां देखिए



Facebook



