हरियाणा ने लॉकडाउन को 17 मई तक विस्तार दिया

हरियाणा ने लॉकडाउन को 17 मई तक विस्तार दिया

Modified Date: May 9, 2021 / 09:44 pm IST
Published Date: May 9, 2021 9:44 pm IST

चंडीगढ़, नौ मई (भाषा) हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन की अवधि को एक सप्ताह का विस्तार देते हुए 17 मई तक बढ़ाए जाने की घोषणा की।

राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्विटर पर इस बाबत घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के वास्ते कड़े उपाय किए जाएंगे।

उन्होंने ट्वीट किया, ” विस्तृत आदेश जल्द जारी किया जाएगा।”

 ⁠

विज ने पीटीआई-भाषा से कहा कि राज्य में वर्तमान में लागू पाबंदियां 17 मई तक प्रभावी रहेंगी।

हरियाणा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,548 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,15,897 तक पहुंच गई जबकि 151 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 5,605 हो गई।

भाषा शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में