Indore News: सिर्फ इतनी सी बात पर बदमाशों ने फेंकी पेट्रोल से भरी बोतल, मिनटों में जलकर खाक हुआ रोज़ी-रोटी का जरिया
इंदौर में एक पान दुकान पर हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। दुकानदार दीपक चौरसिया अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Indore News/ Image Credit: AI Generated
- इंदौर के कनाडिया इलाके में पान दुकान में आग लगाई गई।
- दुकानदार दीपक चौरसिया ने छोटे दरवाजे से भागकर अपनी जान बचाई।
- पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।
Indore News इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक पान दुकान पर हथियारबंद बदमाशों ने जानलेवा हमला किया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगने के दौरान दुकानदार भी वहां मौजूद थे, लेकिन उन्होंने तुरंत पीछे स्थित छोटे दरवाजे से भागकर अपनी जान बचाई। दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस ने दुकान संचालक की शिकायत पर दो बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
उधार न देने पर पहले हुआ था विवाद
Indore News दरअसल, पूरा मामला कनाडिया स्थित शराब दुकान के पास की पान की दुकान से जुड़ा है। पान दुकान के संचालक दीपक चौरसिया का इन शॉप में काम करने वाले दो लड़कों करण और उसके साथियों से विवाद चल रहा था। दुकानदार ने बदमाशों को सामान उधार देने से मना कर दिया था। इसके बाद बदमाशों ने उनकी पिटाई भी की थी, जिसकी शिकायत दुकानदार ने पुलिस में दर्ज करवाई थी।
दरवाजे से भागकर बचाई जान
Indore News इसी का बदला लेने के लिए देर रात दोनों युवक दुकान पहुंचे और पेट्रोल से भरी बोतल फेंकते हुए एक जलती हुई तिल्ली भी डाल दी, जिससे आग फैल गई और दुकान पूरी तरह धू-धू कर जल उठी। दुकान के अंदर उस समय दुकानदार दीपक मौजूद थे, लेकिन वह पलक झपकते ही पीछे स्थित छोटे दरवाजे से भागकर अपनी जान बचा सके। इस पूरे मामले में दुकानदार दीपक की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी है
इन्हे भी पढ़ें:-
- Hostel student death: छत्तीसगढ़ के इस जिले में हॉस्टल छात्र की मौत ने मचाई सनसनी, अस्पताल ले जाने पर सामने आई बड़ी बात, हर अभिभावक को जरूर पढ़नी चाहिए ये खबर
- Kaushambi Road Accident News: एक साथ हुई तीन दोस्तों की मौत, इलाके में पसरा मातम, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप
- Wine Shop Close Timing: अब रात इतने बजे तक खुली रहेंगी शराब की दुकानें! आबकारी विभाग ने एक घंटे बढ़ा दिया समय, नए साल में जमकर छलका सकेंगे जाम

Facebook



